10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टाइपेंड नहीं बढ़ने से नाराज बिहार के इस मेडिकल कॉलेज के छात्र, दिया दो दिनों का अल्टीमेटम, कहा…

Nalanda Medical College: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी इंटर्नशिप छात्रों ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. मेडिकल छात्रों का कहना है कि अगर उनका स्टाइपेंड 2 दिनों के अंदर नहीं बढ़ाया गया तो मंगलवार से पूरी अस्पताल परिसर में ओपीडी मेडिकल संबंधित कार्य को ठप कर दिया जाएगा.

Nalanda Medical College: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी इंटर्नशिप छात्रों ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. शनिवार को प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों का कहना है कि बिहार में हर 3 साल पर मेडिकल छात्रों के स्टाइपेंड का रिवाइवल होता है.

पांच सालों से नहीं बढ़ा स्टाइपेंड

आरोप है कि पिछले 5 सालों से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंटर्नशिप छात्रों का रिवाइवल नहीं किया गया है. जो स्टाइपेंड (20,000) उन्हें 5 वर्ष पहले मिलते थे, आज भी वही मिल रहा है. इन लोगों का कहना है कि दूसरे राज्यों में मेडिकल छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में इससे दुगनी राशि दी जाती है. इसके खिलाफ छात्रों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

काम ठप करने की धमकी

जानकारी के अनुसार स्टैफर बढ़ाने की मांग को लेकर उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मिलकर भी अपनी मांग को रखा था. बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है. मेडिकल छात्रों का कहना है कि अगर उनका स्टाइपेंड 2 दिनों के अंदर नहीं बढ़ाया गया तो मंगलवार से पूरी अस्पताल परिसर में ओपीडी मेडिकल संबंधित कार्य को ठप कर दिया जाएगा. अस्पताल प्रबंधन इन छात्रों से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश में जुटा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब हर मकान को मिलेगा डिजिपिन, गली-मोहल्लों की मैपिंग पूरी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel