संवाददाता,पटना
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्यस्तरीय बैठक की गयी. बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की कुल 724 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की जिलावार अनुशंसा की गयी. इसमें अररिया जिले की योजनाओं के लिए 200 करोड़, कटिहार की योजनाओं के लिए148 करोड़, किशनगंज की योजनाओं के लिए 124 करोड़, दरभंगा की योजनाओं के लिए कुल 135 करोड़, पश्चिम चंपारण की योजनाओं के लिए 32 करोड़ और पूर्णिया जिले की योजनाओं के लिए कुल 87 करोड़ की अनुशंसा की गयी. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समिति से योजना पारित कराकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को उपलब्ध कराया गया था. इसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की अनुशंसा की गयी. अनुशंसित योजना में मुख्यतः छात्रावास भवन, ऑडिटोरियम, बहुद्देशीय इनडोर हॉल, आवासीय विद्यालय, पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण आदि शामिल हैं. मुख्य सचिव ने बैठक में मधुबनी, गोपालगंज एवं वैशाली जिले को परियोजना प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधि के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, पश्चिम चंपारण एवं पूर्णिया के जिला पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है