संवाददाता, पटना
बीपीएससी ने खनिज विकास पदाधिकारी लिखित (वस्तुनिष्ठ व विषयनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा नौ व 10 अगस्त को आयोजित की जायेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सभी अभ्यर्थी इ-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जायेंगे. परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा. बीपीएससी ने कहा है कि अगर किसी कारण से अभ्यर्थियों का उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का इमेज रिक्त, अस्पष्ट एवं अपठनीय है. वैसे अभ्यर्थी कागजात, साक्ष्य, परीक्षा की निर्धारित तिथि नौ अगस्त को संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को समर्पित करेंगे. अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएंगे एवं निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी में करेंगे. राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड में निर्दिष्ट स्थान पर के बगल में चिपकायेंगे. दूसरा फोटो एडमिट कार्ड के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केंद्राधीक्षक के समक्ष चिपकायेंगे.9:30 बजे केंद्र पर करना होगा प्रवेश
परीक्षा नौ अगस्त को दो पालियों में एवं 10 अगस्त को एक पाली में पटना के तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा. पहली पाली में 9:30 व द्वितीय पाली में एक बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा. पहली पाली की परीक्षा 10:30 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

