मेगा इन्फ्रा प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं को चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश संवाददाता,पटना मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि राज्य में चल रही मेगा इन्फ्रा प्रोजेक्ट की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जायेगी.वहीं,उन्होंने राज्य की महत्वपूर्णं परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.मुख्य सचिव गुरुवार को दक्षिण बिहार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति और उनके कार्यान्वयन में आने वाले अवरोधों का निराकरण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.बैठक में आइओसीएल, गेल, एनटीपीसी, इसीआर-रेलवे, एनएचआइ, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, टेलीकॉम, इएसआइसी और एसटीपीएल से संबंधित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और अन्य मेगा इन्फ्रा प्रोजेक्टस की प्रगति पर चर्चा की गयी.मुख्य सचिव ने इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं को चिह्नित करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसके समाधान करने और इसकी मासिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. बैठक में योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार और सभी संबंधित जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है