26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना को बेहतर बनाने के लिए मेयर प्रत्याशियों ने लिया संकल्प, गिनायीं प्रथमिकताएं, जानिए किसने क्या कहा

28 दिसंबर को होनेवाले चुनाव के लिए वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने की घोषणाएं की गयी हैं. मेयर पद के चुनाव के लिए 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें कुछ प्रत्याशी पहले भी मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद रह चुकी हैं.

पटना को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ लोगों को सुविधाएं दिलाने के लिए पटना नगर निगम चुनाव में खड़े मेयर प्रत्याशियों ने संकल्प लिया है. मेयर प्रत्याशियों ने जीत के बाद अपने-अपने तरीके से तय प्राथमिकताओं के अनुसार काम करने का वादा किया है. 28 दिसंबर को होनेवाले चुनाव के लिए वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम करने की घोषणाएं की गयी हैं. मेयर पद के चुनाव के लिए 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें कुछ प्रत्याशी पहले भी मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद रह चुकी हैं.

बचे कामों को पूरा करने के साथ नये पर रहेगा जोर : सीता साहू

पटना नगर निगम की पहली महिला मेयर सीता साहू फिर से इस पद पर काबिज होकर बचे हुए कामों को पूरा करने के साथ ही नये कामों करने पर ध्यान देने की घोषणा की है. इस बार पटना को इंदौर व सूरत की तरह स्वच्छता के मामले में ऊपर पहुंचाने का वादा है. उनका संकल्प सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है. इस बार मुहल्ला क्लिनिक खोलने, स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की सुविधा, दीघा में 13 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण, न्यू बाइपास के दक्षिण वार्ड संख्या 56, 46, 32, 44, 30 व 11 को प्राथमिकता के तहत विकसित करने की योजना है. 10 साल से निगम में कार्यरत दैनिक कर्मियों को नियमित कराने, शहर को फाउंटेन सिटी बनाने, चार जगहों पर रिवर फ्रंट के बचे काम को पूरा करने, जगह-जगह हाइमास्ट लाइट लगाना भी उनकी प्राथमिकता है.

नये पटना के निर्माण पर होगा ध्यान : सरिता नोपानी

”ऑक्सीजनमैन” कमल नोपानी की पत्नी व सामाजिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में तीन दशक से सक्रिय सरिता नोपानी ने नये पटना के निर्माण के लिए प्राथमिकताएं तय की हैं. सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था कर समस्याओं का समाधान, फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाना. निगम क्षेत्र में संचालित स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों का आधुनिकीकरण, प्रमुख स्थलों पर शुद्ध पेयजल व शौचालय, स्लम में आवास, स्वास्थ्य केंद्र व शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था. क्यू आर कोड व जियोटैग से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैनेजमेंट पर नजर रखने, आदर्श अनाथालय, वृद्धाश्रम व जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था होगी. प्रमुख व्यावसायिक स्थलों व आवासीय कॉलोनियों में सीसीटीवी लगेंगे. प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंदों के लिए 10 रुपये में सुबह-शाम भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. खेलकूद के लिए जगहों की उपलब्धता के साथ पार्कों का निर्माण होगा.

ऐतिहासिक जगहों को सुंदर बनाने व लोगों की सुविधा का रहेगा ख्याल : रीता रस्तोगी

रीत रस्तोगी ने शहर के ऐतिहासिक महत्व वाले क्षेत्रों को विशेष रूप आकर्षक व सुंदर बनाने और शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए व्यापक योजना पर काम करने का संकल्प लिया है. सभी वार्डों में नि:शुल्क स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, प्राथमिक स्कूल की स्थापना कर उच्च कोटि की शिक्षा सुनिश्चित होगी. फुटपाथ दुकानदारों को सम्मानजनक रोजगार के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण, हर वार्ड में शुद्ध पेयजल, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी. जाम व प्रदूषण की गंभीर समस्याओं से मुक्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना, लोगों को लगने वाले अनावश्यक टैक्स को हटाया जायेगा.

अब पूरे शहर की समस्याओं का होगा हल : माला सिन्हा

वार्ड संख्या 44 की निवर्तमान पार्षद माला सिन्हा अब पूरे शहर की समस्याओं को हल करने के लिए मेयर पद की चुनावी रेस में है. वार्डों में लोगों की समस्याओं को हल करने के साथ शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं. कूड़े के पहाड़ खत्म कर ग्रीन, क्लीन व स्मार्ट पटना बनाना उनका प्रमुख एजेंडा है. संपूर्ण ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करा कर जलजमाव से निजात दिलाना, नगर निगम में कार्यरत दैनिक कर्मियों को स्थायी करने व उनके वेतन में बढ़ोतरी का प्रयास होगा. फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन, सभी वार्डों में ऑटो चालकों के लिए ऑटो स्टैंड व सफाई कर्मियों के लिए रेस्ट रूम बनाने पर ध्यान रहेगा. बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का निर्माण, स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व विशेषकर महिलाओं के लिए मॉडल शौचालय और पार्किंग समस्या से मुक्ति व मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी.

हर वार्ड में जन सुविधा व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनेंगे : श्वेता झा

श्वेता झा का संकल्प है कि पटना स्मार्ट सिटी कागज में नहीं, हकीकत में दिखेगा. हर वार्ड में लोगों को स्वच्छ व शुद्ध पानी पीने के लिए आरओ की सुविधा, सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, आवासीय या परती भूमि का होल्डिंग टैक्स माफ होगा. अगले 50 साल को ध्यान में रखते हुए सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होगा. बीपीएल परिवारों को कचरा शुल्क पूर्णत: माफ, झुग्गी- झाेंपड़ी व बस्ती में रहनेवाले के लिए पक्के मकान की व्यवस्था, पूरे शहर में पार्किंग की फ्री सुविधा. हर वार्ड में जन सहायता सुविधा केंद्र व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनेंगे.

जमीन पर दिखेगा स्वच्छ व स्वस्थ पटना : विनीता बिट्टू सिंह

विनीता बिट्टू सिंह का वादा है कि स्वच्छ पटना व स्वस्थ पटना का नारा जमीन पर उतरेगा. सभी वार्डों में नाले का निर्माण, कचरे का प्रबंधन, उसका उठाव व निष्पादन की व्यवस्था, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा. सभी वार्डों में वार्ड क्लिनिक का निर्माण व गर्भवती महिलाओं के लिए दवाई की मुफ्त सुविधा. सभी चौक-चौराहे व गलियों में स्ट्रीट लाइट का प्रबंध, बड़े स्तर पर पौधारोपण, वेंडिंग जोन में 50% जगह महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी. निगम अंतर्गत चलनेवाले स्कूलों का पुनर्निर्माण व उसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था बहाल होगी. फुटपाथ पर गुजारा करनेवाले के लिए रैनबसेरे का निर्माण व उसके लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था का प्रयास होगा.

नियमित वेतनमान पर सफाईकर्मियों की होगी नियुक्ति : रत्ना पुरकायस्थ

आकाशवाणी व दूरदर्शन में काम कर चुकीं रत्ना पुरकायस्थ की पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर पहलु पर काम, प्रदूषणमुक्त करने व घर-घर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था प्राथमिकताएं हैं. नियमित वेतनमान पर सफाईकर्मियों की नियुक्ति होगी. सड़कों पर पांच घंटे से अधिक कचरे व जलजमाव होने की स्थिति में प्रभावित लोगों का एक साल का सफाई टैक्स फ्री किया जायेगा. फुटकर विक्रेताओं के लिए स्थायी वेंडिंग जोन बनाने, महिलाओं के लिए फ्री शौचालय व्यवस्था व सेनेटरी पैड की मुफ्त सुविधा मिलेगी. महिलाओं के लिए पिंक ऑटो, पिंक टैक्सी, पिंक बस का संचालन होगा. हर वार्ड में ”खेल एवं कला केंद्र” बनाने पर जोर रहेगा. सड़कों को जाम से मुक्त कराना और वाहन पार्किंग को सुव्यवस्थित करने का प्रयास होगा.

मेयर आपके द्वार कार्यक्रम से समस्याओं का होगा हल : मधु मंजरी

राजनीति के साथ समाजसेवा में रुचि रखनेवाली मधु मंजरी ने चुनाव में जीत के बाद मेयर आपके द्वार कार्यक्रम चला कर लोगों की समस्याओं का हल करने का वादा किया है. निगम को कमीशनखोरी से मुक्त कर जन सुविधा केंद्र के माध्यम से सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. इ-कार्यालय की व्यवस्था कर जनता के बीच योजनाओं की जानकारी वेबसाइट से मिलेगी. निगम क्षेत्र के स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ किया जायेगा. गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने, महिलाओं के लिए अलग शौचालय, महिला सफाईकर्मियों की सुरक्षा, 10 साल काम करनेवाले दैनिक कर्मियों को स्थायी किया जायेगा.

छात्रों के लिए नगर बस सेवा की सुविधा होगी बहाल : वीणा कुमारी

डॉ अजय प्रकाश की पत्नी व समाजसेवी मेयर प्रत्याशी वीणा कुमारी ने छात्र-छात्राओं के लिए नगर बस सेवा सुविधा बहाल कराने का निर्णय लिया है. पेयजल सुविधा, आधुनिक शिक्षा पर जोर, स्वच्छता के साथ शौचालय का निर्माण पर विशेष ध्यान रहेगा. वेंडिंग जोन बनाने, बेहतर सफाई, पार्किंग की व्यवस्था, इ-रिक्शा के लिए सभी क्षेत्रों में चार्जिंग प्वाइंट, गलियों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा रहेगी. जल निकासी की सुविधा के लिए एक्सपर्ट टीम, प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी प्रयास, आवारा पशुओं से निजात की व्यवस्था की जायेगी.

शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने व नक्शे के अनुसार भवन निर्माण पर जोर : पुष्पलता सिन्हा

सामाजिक कार्यों से जुड़ीं मेयर प्रत्याशी पुष्पलता सिन्हा की रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण मुक्त करा कर उसे विकसित करने, नये बननेवाले भवनों का समय से नक्शा पास कराना, संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना प्राथमिकता है. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग मॉडल शौचालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल, फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का संकल्प है. हर वार्ड में सामुदायिक भवनों का निर्माण, कचरा का उठाव व निष्पादन, पार्किंग स्थलों के निर्माण पर ध्यान रहेगा. नगर निगम की पूरी कार्यप्रणाली ऑनलाइन होगी.

बेरोजगारों के लिए नये रोजगार की व्यवस्था पर ध्यान : पिंकी यादव

वार्ड संख्या 31 की पूर्व पार्षद व वार्ड संख्या 32 की निवर्तमान पार्षद व मेयर प्रत्याशी पिंकी यादव ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है. उनका संकल्प है कि बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सृजन कर रोजगार की व्यवस्था होगी. छात्रों के लिए छात्रवृति का प्रावधान, वार्डों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, जलजमाव दूर करने की व्यवस्था, सार्वजनिक स्थानों पर यात्री शेड, शुद्ध पेयजल, वेंडिंग जोन के निर्माण पर जोर रहेगा. गीले कचरे से खाद बनाने के लिए होल्डिंग धारकों को कंपोस्ट किट मिलेगा. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पौधारोपण के साथ पार्कों को खूबसूरत बनाया जायेगा.

विकास के एजेंडों को करूंगी पूरा:मजहबीं

पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी व मेयर प्रत्याशी महजबीं ने कहा कि शहर के विकास के लिए अपने पति द्वारा तैयार एजेंडे पर काम करूंगी. शहर में विज्ञापन से नगर निगम को होनेवाले राजस्व क्षति के लिए उसे फिर से चालू कराने पर जोर रहेगा. शहर में शौचालय व पेयजल की सुविधा फ्री रहेगी. शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए नये कर्मियों की नियुक्ति होगी. 10 साल से कार्यरत दैनिक कर्मियों को स्थायी किया जायेगा. जलजमाव की समस्या को दूर किया जायेगा.

पूरे शहर के लोगों की सुविधाओं का ख्याल रहेगा: रजनी देवी

निवर्तमान डिप्टी मेयर व मेयर प्रत्याशी रजनी देवी ने शहर के हर इलाके में समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया है. क्लीन व स्मार्ट पटना बनाना, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करा कर जलजमाव से निजात दिलाना, नगर निगम में कार्यरत दैनिक कर्मियों को स्थायी करने व उनके वेतन में बढ़ोतरी का प्रयास करने की बात कही है. फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन, स्कूलों का निर्माण, थमिक चिकित्सा केंद्र व विशेषकर महिलाओं के लिए मॉडल शौचालय का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें