पटना में बाइक सवार बदमाशों ने जेपी गंगा पथ पर स्कूटी से दोस्त के साथ जा रहे 28 वर्षीय सैयद शाहनवाज की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, उसका दोस्त मो. कैफ बाल-बाल बच गया. यह घटना सुल्तानगंज थाने के खान मिर्जा मोहल्ले के मस्जिद घाट के सामने गंगा पथ पर हुई है. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए शाहनवाज को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
निलेश मुखिया हत्याकांड में जेल से आया था बाहर
शाहनवाज पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी में 31 जुलाई, 2023 को हुए निलेश मुखिया को गोली मारने का आरोपित था. बाद में इलाज के क्रम में निलेश मुखिया की मौत हो गयी थी. शाहनवाज और उसके साथी मो. राजा को पुलिस ने निलेश मुखिया हत्याकांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन, शाहनवाज को जमानत मिल गयी थी और वह इस केस में ही हाजिरी देने के लिए सिविल कोर्ट जा रहा था.
ALSO READ: Gold Rate: ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी से बिहार में महंगा हो गया सोना, लगन से पहले चढ़ा रेट जानिए…
कोर्ट में हाजिरी देने जा रहा था
मो. शाहनवाज के साथ उसका दोस्त मो. कैफ था. वे दोनो अशोक राजपथ स्थित सिविल कोर्ट मे. हाजिरी देने के लिए घर से स्कूटी पर सवार होकर सुबह 10 बजे निकले थे. जाम में नही फंसे, इसलिए वे लोग जेपी गंगा पथ से जा रहे थे. स्कूटी पर शाहनवाज हेलमेट पहनकर पीछे बैठा था और मो. कैफ स्कूटी चला रहा था. जैसे ही दोनों मस्जिद घाट के सामने पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो लोग हेलमेट लगाये उसकी स्कूटी के पास पहुंचे. इसके बाद बाइक सवार बदमाशो. ने शाहनवाज को टारगेट करके फायरिंग की.
पीठ में मारी गोली, नीचे गिरा तो सिर में मारी गोली
गोली शाहनवाज की पीठ में लगी और वह खून से लथपथ होकर स्कूटी से नीचे गिर गया. उसके सिर से हेलमेट भी निकल गया. इसके बाद बदमाशों ने उसके सिर में सटाकर दो और गोलियां मारी. इसके बाद उसे मृत मानकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, तो शरीर पर तीन गोली के निशान पाये गये है.
अपने दोस्त को उठाकर ले गया कैफ
इस दौरान जेपी गंगा पथ पर अफरा-तफरी मच गयी थी. मो. कैफ खून से लथपथ अपने दोस्त को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई गाड़ियों को रोकने की कोशिश करता रहा. लेकिन किसी ने उसकी विनती नहीं सुनी. उसे मदद नहीं मिली. किसी तरह उसने खुद ही शाहनवाज को उठाया और पीएमसीएच लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.

