Mahila Rojgar Yojana: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना बिहार की महिलाओं के लिए बेहद खास मानी जा रहा है. इस योजना के तहत 10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे. इस योजना की शुरूआत कुछ ही दिनों में हो जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से तैयारी है कि 7 सितंबर से ही शुरूआत कर दी जाए.
15 सितंबर से ट्रांसफर किए जा सकते हैं पैसे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर बिहार के अलग-अलग हिस्से में जागरूकता फैले, इसके लिए जागरूकता रथ भी रवाना किया जायेगा. साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से लक्ष्य तय किया गया है कि लाभार्थियों के खाते में 10 हजार रुपये 15 सितंबर तक ही ट्रांसफर करना शुरू कर दिया जाये.
पदाधिकारियों को दिया गया आदेश
दरअसल, इस योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर के जीविका के कर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे जीविका दीदियों को इस योजना के बारे में हर जानकारी दें, ताकि वे जल्द इसका लाभ उठा सकें. इतना ही नहीं, जीविका मुख्यालय के पदाधिकारियों को भी जिलों में भेजा गया है. जहां उन्हें कैंप करके जिला प्रशासन के साथ मिलकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया.
क्या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना?
योजना की बात करें तो इसके तहत हर परिवार की एक महिला सदस्य को 10 हजार रुपये की पहली किस्त के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वह रोजगार शुरू कर सके. बाद में समीक्षा के आधार पर लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार ने इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है.
इस तरह के रोजगार में कर सकती हैं निवेश
इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं इस पैसे से किराना, सब्जी, फल, बर्तन, खिलौना, स्टेशनरी, मोबाइल रिपेयरिंग, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, फोटोकॉपी सेंटर जैसे छोटे व्यापार शुरू कर सकेंगी. इसके अलावा कृषि, मुर्गी पालन, गौपालन जैसे कार्यों में भी निवेश किया जा सकता है.

