Mahila Rojgar Yojana: बिहार की महिलाएं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए कल यानी 7 सितंबर से आवेदन कर सकेंगी. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की गाइडलाइन जारी करेंगे. इसके साथ ही इस योजना की तमाम प्रक्रियाओं की शुरुआत हो जायेगी.
इन क्षेत्रों के लिए लॉन्च होगा वेब पोर्टल
जानकारी के मुताबिक, रविवार से ग्राम संगठन स्तर पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. नगर निकाय क्षेत्रों के लिए वेब पोर्टल भी लॉन्च होगा, ताकि शहरी क्षेत्र की महिलाएं भी आसानी से आवेदन कर सकें. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इसके तहत 10 हजार रुपये की पहली किस्त इसी महीने हर परिवार से एक महिला के बैंक खाते में भेजी जायेगी. रोजगार शुरू करने के बाद दो लाख रुपये और दिए जायेंगे.
महिलाओं के लिए पैदा होंगे नये अवसर
मंत्री श्रवण कुमार ने यह भी कहा कि इस योजना से न केवल महिलाओं के परिवारों का जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर नये अवसर पैदा होंगे. जीविका में 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह गठित हो चुके हैं. इनमें 1.40 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं.
महिलाएं ऐसे कर सकेंगी आवेदन…
शहरी क्षेत्र की महिलाएं- ऑनलाइन आवेदन करेंगी. इसके लिए अलग पोर्टल तैयार किया जा रहा है जहां आधार नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा. जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं- ऑफलाइन आवेदन करेंगी. जीविका के संकुल स्तरीय संघ के पास आवेदन जमा होगा और ग्राम संगठन की विशेष बैठक में पात्र महिलाओं से फार्म लिए जाएंगे. जीविका की प्रखंड परियोजना इकाई इन आवेदनों को एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करेगी. इसके बाद जिला इकाई की जांच पूरी होने पर सीधे महिलाओं के बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी.
सितंबर में ही आ सकती है पहली किस्त
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना बिहार की महिलाओं के लिए बेहद खास मानी जा रहा है. इस योजना के तहत 10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे. ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से तैयारी है कि 7 सितंबर से ही शुरूआत कर दी जाए. इसके साथ ही योजना की पहली किस्त 15 सितंबर से ही अकाउंट में ट्रांसफर करने की तैयारी है.

