34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना का महावीर मंदिर इस साल खर्च करेगा 22.60 करोड़ रुपये, मरीजों के इलाज और भक्तों के खाने पर होगा खर्च

महावीर मंदिर और इसके अस्पताल में रोगियों के इलाज व भक्तों के मुफ़्त भोजन पर चालू वित्तीय वर्ष में 22.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. महावीर कैंसर संस्थान में इलाज पर 5.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. भक्तों को अयोध्या में राम रसोई व सीतामढ़ी में सीता रसोई में भोजन कराने पर 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि परोपकार व गरीबों की सहायता के मामले में महावीर मंदिर काफी बड़ा काम कर रहा है. महावीर मंदिर और इसके अस्पताल में रोगियों के इलाज व भक्तों के नि:शुल्क भोजन पर चालू वित्तीय वर्ष में 22.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के कैंसर पीड़ितों के निःशुल्क इलाज पर 5.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. भक्तों को अयोध्या में राम रसोई व सीतामढ़ी में सीता रसोई में नि:शुल्क भोजन कराने पर 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. महावीर मंदिर में बुधवार को दान पेटी खुलने पर दो हजार रुपये के नोट की संख्या के बारे में पता चलेगा. महावीर मंदिर में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में आचार्य किशोर कुणाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिससे अभ्युदय व कल्याण हो, वही धर्म है. धर्म के चार स्तंभ में परोपकार भी है.

100 रुपये में एक यूनिट ब्लड उपलब्ध

आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक में कैंसर मरीजों को मात्र 100 रुपये में एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने के मद में एक करोड़ रुपये खर्च अनुमानित है. देश के किसी सरकारी, गैर सरकारी या सेवा भावी संस्था द्वारा इतनी सस्ती दर पर रक्त उपलब्ध नहीं कराया जाता है. महावीर मंदिर की ओर से कैंसर मरीजों की प्रारंभिक जांच व शुरुआती इलाज के लिए 10 से 15 हजार रुपये प्रति मरीज अनुदान राशि दी जाती है. इस मद में 1.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. महावीर अस्पतालों में गरीब मरीजों को इलाज में विशेष छूट पर महावीर मंदिर तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा. गरीब मरीजों को इलाज में विशेष छूट के तहत महावीर अस्पतालों में 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत व 50 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान है. महावीर मंदिर के अस्पतालों को मंदिर न्यास की ओर से 2.80 करोड़ रुपये अनुदान दिया जायेगा.

भक्तों के लिए राम और सीता रसोई, भर्ती मरीजों को निःशुल्क भोजन

महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या स्थित अमावा राम मंदिर परिसर में रामलला के दर्शनार्थियों के लिए संचालित राम रसोई में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है. 2020 की विवाह पंचमी से प्रारंभ राम रसोई में मार्च, 2023 तक 13.42 लाख भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है. अप्रैल, 2023 में 92,753 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. माता जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम में महावीर मंदिर की ओर से सीता रसोई में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है. महावीर मंदिर, पटना में प्रतिदिन दरिद्रनारायण भोज कराया जाता है. इन तीनों मदों में साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दोनों समय निःशुल्क भोजन व सुबह का नाश्ता पर 1.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दलित उत्थान व सहायता के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. गरीबों को स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा अन्य प्रकार से मदद के लिए 50 लाख रुपये निर्धारित किया गया है.

Also Read: गया जंक्शन पुनर्विकास के लिए टूटेगी 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग, डेल्हा साइड में बन रही सेकेंड एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें