पटना के एक कबाड़ी दुकान में शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अगलगी इस घटना में लाखों का समान जल कर खाक हो गया. यह आग कबाड़ी दुकान से आसपास के घरों में भी फैलने लगी, जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से गैस सिलिंडर लेकर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ी पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कबाड़ी दुकान राजेश की है. इस अगलगी में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. अगलगी की यह घटना जक्कनपुर थाने के विग्रहपुर में घटित हुई है.
कबाड़ी दुकान के बगल वाले घर में भी लगी आग
इस अगलगी में पुराना फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, टेबल, कुर्सी आदि जल कर खाक हो गये. फ्री, टीवी, वाशिंग मशीन को फोम से पैक किया हुआ था. जिसके कारण आग ने तुरंत ही भयावह रूप ले लिया. इसके बाद कबाड़ी दुकान के बगल में स्थित गोलगप्पा दुकानदार राजकुमार के घर में भी आग लग गयी. राजकुमार के घर में खिड़की के रास्ते आग पहुंच गयी. क्योंकि उनके घर की खिड़की कबाड़ी दुकान की ओर थी और आग की तेज लपटों के कारण चपेट में आ गयी. इसके बाद खिड़की वाले कमरे में रखे सामान में भी आग लग गयी और पूरे घर में हड़कंप मच गया.
छत पर चढ़ कर पानी फेंका तो आग हुआ नियंत्रित
आग कबाड़ी दुकान में लगी और वहां हर तरफ रखे तुरंत जलने वाला सामान होने के कारण फैलने में समय नहीं लगा. बगल के राजकुमार के घर के अंदर भी जब आग पहुंच गयी तो फायरकर्मियों ने काबू पाने के लिए उनके घर की छत का इस्तेमाल किया. राजकुमार के घर में लगी आग को बढ़ने से रोक लिया और छत से कबाड़ी दुकान पर पानी की बौछार की.
चारों ओर धुएं का गुब्बार दिख रहा था
आग इतनी भयावह थी कि चारों ओर धुएं का गुब्बार बन गया. जिस वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कबाड़ी दुकान में रखा एक-एक सामान जल कर राख है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष सुदामा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शाॅर्ट सर्किट है. जांच के बाद मूल कारण की जानकारी मिल सकती है.
आग को बुझाने के लिए ली गयी जेसीबी की मदद
कबाड़ी दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. लेकिन प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग बुझने में परेशानी हो रही थी और लगातार धुंआ निकल रहा था. एक तरह से आग बुझाने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद फायर कर्मियों ने जेसीबी को बुलवाया और मलबे को जेसीबी की मदद से वहां से हटाया गया. इसके बाद फिर से दमकल की गाड़ियों से बौदार की गयी तो आग पूरी तरह बुझ गयी.