17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown In Bihar: पटना की सब्जी मंडी तीन दिनों के लिए हुई बंद, मास्क नदारत तो साेशल डिस्टेंसिंग नियमों की भी उड़ रही थी धज्जियां

पटना: गांधी मैदान के समीप स्थित अंटा घाट सब्जी मंडी को तीन दिनों के लिए बंद करा दिया गया है. यहां मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. साथ ही मंडी समिति के अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण नहीं आया तो मंडी को खोलने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

पटना: गांधी मैदान के समीप स्थित अंटा घाट सब्जी मंडी को तीन दिनों के लिए बंद करा दिया गया है. यहां मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. साथ ही मंडी समिति के अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण नहीं आया तो मंडी को खोलने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

Also Read: Coronavirus In Bihar : कोरोना मरीज ने पटना एम्स की बिल्डिंग से कूद कर की आत्महत्या, अस्पताल परिसर में मचा हड़कंप
होल सेल दुकानों को बंद नहीं कराया गया

हालांकि अंटा घाट के अंदर स्थित कुछ होल सेल दुकानों को बंद नहीं कराया गया है. इधर, मंडी को सैनिटाइज कराने की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि पटना सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया को जानकारी मिली थी कि अंटा घाट सब्जी मंडी में मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का हो रहा उल्लंघन 

इसके बाद वे शुक्रवार की शाम मंडी में पहुंचे तो पाया कि दुकानदार के साथ ही कई ग्राहकों के चेहरे पर मास्क नहीं था. इसके साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. विदित हो कि नियमों का पालन नहीं करने के कारण पटना शहर की कई सब्जी मंडी को पूर्व में बंद कराया जा चुका है.

गोविंद मित्रा रोड दवा मंडी की 25% दुकानों पर ताला

पटना. राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड सहित 18 हजार स्टॉकिस्टों (थोक विक्रेता) की स्थिति कोरोना के कारण डगमगाने लगी है. 125 सीएनएफ भी साथ में प्रभावित हुए हैं. गोविंद मित्रा रोड के 25 प्रतिशत दवा दुकानदार या उनके कर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिससे मंडी की एक-चौथाई दवा दुकानों पर ताले लग चुके हैं. बिहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) ने स्पष्ट किया है कि स्थिति नहीं संभली, तो कभी भी दवा दुकानों पर अनिश्चितकाल के लिए ताले लग जायेंगे. बीसीडीए ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए शनिवार और रविवार को राज्य के सभी थोक एवं सीएनएफ की दुकानें बंद रहेंगी.

सोशल डिस्टैंसिंग का हो रहा है उल्लंघन

बीसीडीए के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर पूर्व से ही शनिवार व रविवार को राज्य की दवा मंडी की 18 हजार थोक व 125 सीएनएफ दवा दुकानें बंद करने का निर्णय लिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि गोविंद मित्रा रोड में लॉकडाउन के समय अनियंत्रित भीड़ के कारण सोशल डिस्टैंस का खुला उल्लंघन हो रहा है. मंडी की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को रोकथाम के लिए लिखित अनुरोध किया गया.

हर दिन दो-चार दवा दुकानों पर लग रहे ताले

प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये जाने से हर दिन दो-चार दवा दुकानों पर ताले लगते जा रहे हैं. गोविंद मित्रा रोड की दवा मंडी पूरे बिहार के लिए दवा आपूर्ति करती है. उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी नहीं होने से दवा दुकानदार व काम करनेवाले कर्मी आतंकित हैं. उन्होंने बताया कि थोक दवा मंडी में भीड़ नियंत्रण करने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता है, तो ऐसे में दवा मंडी अनिश्चित काल के लिए बंद हो सकती है. इसके लिए राज्य व पटना जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel