19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा (रा.) ने बिहार सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज

इस बार महगठबंधन की सरकार में 72 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. हालांकि दागी मंत्रियों की सूची में राजद के हिस्से वाले मंत्रियों के आपराधिक मामले ज्यादा है. इस बात पर बिहार की राजनीतिक पार्टियां सवाल कर रही हैं.

बिहार में नई सरकार में विधि मंत्री कार्तिक सिंह पर अपहरण के माले में वारंट की बात सामने आने के बाद से राजनीति गरम हो गई है. कई नेताओं ने इस विषय को लेकर सरकार पर हमला किया है. इसी में अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता का कहना है की बिहार सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले लंबित हैं और 53% संगीन अपराधी मामले में लिप्त है.

लोजपा (रा.) के प्रवक्ता ने क्या कहा 

प्रो ( डॉ ) विनीत सिंह ने कहा की कानून मंत्री ने एक दिन पहले शपथ लिया और अगले दिन उनके नाम का वारंट निकल गया. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पूछा की अब वह कानून मंत्री का क्या करेंगे. उन्होंने आगे कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी का अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस वाली बात पर कायम रहना चाहिए.

72 प्रतिशत मंत्री दागी

नीतीश कुमार सरकार में जहां साफ छवि वाले विधायकों को मंत्री पद के लिए तरजीह देते थे. वहीं इस बार महगठबंधन की सरकार में 72 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. हालांकि दागी मंत्रियों की सूची में राजद के हिस्से वाले मंत्रियों के आपराधिक मामले ज्यादा है. वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के सर्वे में यह बातें सामने आयी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महागठबंधन सरकार के 23 मंत्रियों पर आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें 17 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Also Read: Nitish Cabinate: बिहार सरकार के 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज, राजद के मंत्री सबसे ज्यादा दागी
88 प्रतिशत राजद मंत्री दागी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट चुनाव आयोग को विधायकों के द्वारा विधानसभा या विधान परिषद चुनाव में दिए गए शपथ पत्र के आधार पर है. रिपोर्ट के अनुसार राजद के कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल 88 प्रतिशत मंत्री पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें