13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोजपा आर को पहले से बेहतर सीटें मिलेंगी: हुलास

लोजपा (रामविलास) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक हुई.

लोजपा आर संसदीय बोर्ड की बैठक में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने का जिम्मा हुलास पांडेय को संवाददाता, पटना लोजपा (रामविलास) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. एनडीए गठबंधन को सभी 243 सीटों पर जीत दिलाने के लिए विधानसभा के क्षेत्रवार समीक्षा की गयी. चुनाव जीतने की रणनीति बनायी गयी. पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवारों और विधानसभा क्षेत्रों का चयन करने के लिए प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय को अधिकृत किया गया है. वे अंतिम रूप से सूची तैयार कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपेंगे. श्री पांडेय ने बताया कि लोजपा के उम्मीदवार शीघ्र तय होंगे. सीटों की संख्या एनडीए घटक दलों की बैठक में ही तय होगी. चिराग पासवान की लोकप्रियता पहले से बढ़ी है. पार्टी उम्मीद करती है पहले से बेहतर सीटें मिलेंगी. हमें सम्मानजनक सीटें दी जायेंगी. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, शंकर झा, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय सिंह, पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, संजय रविदास, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel