13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में RCP के स्वागत के लिए लगे पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह गायब, उपेंद्र कुशवाहा का भी कटा पत्ता

Bihar politics इन दिनों बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर छिड़ा है. राजद के पोस्टर से तेजस्वी गायब है, तो जदयू के पोस्टर से ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा.सियासत जंग में पोस्टर वॉर ने अंदर की बात को बाहर ला दिया है.

पटना. बिहार की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वॉर छिड़ा है. पोस्टर वॉर के सियासत जंग में रविवार को दो ऐसे पोस्टर सामने आए जिसमें दोनों दलों में मचे घमासान सड़क पर आ गए. राजधानी पटना की सड़कों पर रविवार को दो पोस्टर लगे हैं. एक जदयू की ओर से दूसरा राजद का पोस्टर लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के पोस्टर से पार्टी के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव गायब दिखे, तो दोपहर होते-होते तक जेडीयू के भी एक पोस्टर ने बवाल मचा दिया और सड़क पर चर्चा तक छिड़ गई.

दरअसल पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़कर केंद्र में मंत्री बने आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए जो पोस्टर लगाया गया उसमें जेडीयू के सबसे बड़े चेहरे यानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक को जगह नहीं मिली. साथ ही इस पोस्टर से संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा भी नदारद दिखे. एक साथ पार्टी के दो बड़े चेहरों को पोस्टर में जगह नहीं मिलने से बिहार की सियासत फिर से गरमा गई है. इसके साथ ही इस बात की र्चा तेज हो गई है कि क्या ललन सिंह की ताजपोशी से आरसीपी सिंह का खेमा नाराज चल रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह दो दिन पहले ही पटना पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. जबकि आरसीपी सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel