संवाददाता, पटना सहरसा के मुरली वार्ड नंबर 5 के रहने वाले रंधीर कुमार का बैग बदमाशों ने कोशी एक्सप्रेस से गायब कर दिया. उस बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर व कपड़े थे. रंधीर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर कोशी एक्सप्रेस में सीट पर अपने सामान को रखा था. इस दौरान किसी ने बैग गायब कर दिया. रंधीर के बयान पर पटना जंक्शन रेल थाने में केस दर्ज किया गया है. महिला के पर्स से गायब कर दिया मोबाइल फोन गोपालपुर थाने के संपतचक की रहने वाली दौलती कुमारी के पर्स से बदमाशों ने मोबाइल फोन गायब कर दिया. यह घटना पटना जंक्शन पर घटित हुई. वह पटना जंक्शन पर गुजरात जाने के लिए आयी थी. जब ट्रेन में बैठी तो कॉल करने के लिए मोबाइल निकालने की कोशिश की लेकिन वह गायब मिला. दौलती के बयान पर पटना जंक्शन रेल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. ट्रेन में चढ़ाने का झांसा दिया और बैग लेकर फरार बदमाशों ने भोजपुर के कोइलवर के रहने वाले विश्वनाथ गुप्ता को पटना जंक्शन पर ट्रेन में बैठाने का झांसा देकर बैग ले लिया. इसके बाद बदमाश बैग को लेकर फरार हो गया. बैग में 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड व अन्य सामान थे. विश्वनाथ गुप्ता के बयान पर रेल थाने में केस दर्ज किया गया है. मोबाइल फोन लेकर भाग रहा बदमाश धराया कोशी एक्सप्रेस से यात्रा करने के दौरान बेगूसराय के बलिया निवासी रौशन शर्मा का मोबाइल फोन बदमाश ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास हाथ पर डंडा मार कर गिरा दिया. इसके बाद मोबाइल फोन लेकर भागने लगा. लेकिन रौशन भी चोर-चोर का हल्ला करते हुए उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा. इसके बाद रेल पुलिस की मदद से मोबाइल फोन लेकर भाग रहे बदमाश भोला मांझी को पकड़ लिया गया. भोला मूल रूप से कदमकुआं का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

