Jitan Ram Manjhi Says Lalu Yadav Called Many People बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद को लेकर बुधवार को हुए चुनाव के लिए रांची जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुखिया लालू प्रसाद के फोन काल का मामला गुरुवार को भी सदन के बाहर और भीतर भी गरमाया रहा. बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान अवाम मोरचा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद ने मुझे और मेरे दल के विधायकों को भी फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी.
वहीं, सदन के बाहर इस मामले को लेकर पक्ष व विपक्ष के नेता आमने-सामने एक दूसरे को गलत ठहराने लगे. काग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी इसी तरह का बयान देते हैं. ऑडियो का पूरा मामला गलत है.
जबकि, आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुशील मोदी इसी तरह का बयान देते हैं, जो तथ्य से परे है. उन्हें अपनी कुर्सी जाने का गम है और यह भी सत्य है कि सुशील मोदी की हिम्मत नहीं है कि वे लालू प्रसाद से फोन कर इस तरह से बोले. यह बिल्कुल झूठ हैं. वहीं, वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, जेल से लालू प्रसाद के बातचीत का वीडियो भी है.
Upload By Samir Kumar