Lalu Yadav: राजद से 6 साल के लिए निष्कासित तेजप्रताप यादव ने रविवार को लालू यादव और राबड़ी देवी के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने माता-पिता को अपनी दुनिया बताया. तेजप्रताप के पोस्ट पर जदयू का बयान सामने आया है. पार्टी ने कहा कि वैसे तो यह उनके परिवार का अंदरूनी मामला है, लेकिन सवाल यह है कि जयचंद कौन है?
वैसे तो यह पारिवारिक मामला है, लेकिन…
जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा, “तेजप्रताप ने जो भी पोस्ट किया है, हम उसमें नहीं पड़ना चाहते हैं, क्योंकि यह उनके परिवार का निजी मामला है. यह लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव का अंदरूनी मामला है. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन्होंने ‘जयचंद’ का जिक्र किया और कहा कि जयचंद की वजह से ही उनकी यह हालत है और पार्टी की मौजूदा बुरी हालत भी जयचंद की वजह से ही है. अब सवाल यह है कि जयचंद कौन है?”
जयचंद के बारे में कौन बताएगा
मनीष यादव ने आगे कहा, “जयचंद के बारे में कौन बताएगा? क्या लालू यादव बताएंगे या फिर तेजस्वी या राष्ट्रीय जनता दल बताएगी? जयचंद के मामले में बयान कब आएगा? मैं पूछना चाहता हूं कि जब तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई पोस्ट के माध्यम से हुई है तो उन्हें जयचंद पर भी बयान देना चाहिए. लालू परिवार को बताना चाहिए कि यह जयचंद कौन है?”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेज ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
तेजप्रताप यादव ने रविवार को एक्स पर लिखा, “मेरे प्यारे मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और. पापा, आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस, मम्मी पापा, आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा.”
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट