20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Krishna Janmashtami 2022: पटना के बाजारों में दिख रही कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक

दो साल बाद इस बार बड़े धूम-धाम से यह त्योहार मनाया जायेगा. दुकानदारों का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर लोगों को काफी उत्साह है. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार सारी सामग्रियों की ज्यादा खपत है. पिछले साल की तुलना में इस बार कीमत में दस से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

पटना: कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनायी जानी है. ऐसे में बाजार में इसकी रौनक देखने को मिल रही हैं. शहर के अल्पना मार्केट से लेकर बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड से लेकर चूड़ी मार्केट, छोटे से बड़े हर दुकान में भगवान कृष्ण से जुड़ी सामग्री मिल रही हैं. इनमें वस्त्र, आभूषण, झूला, आसनी, पगड़ी, मुकुट, खड़ाऊ,चप्पल, टापूर मुकुट, मछरदानी, पंखा, कूलर के अलावा लडडू गोपाल की मूर्तियां मिल रही हैं. हर दुकान में इनकी अलग-अलग रेंज हैं.

दो साल बाद धूम-धाम से मनाया जायेगा यह त्योहार

दो साल बाद इस बार बड़े धूम-धाम से यह त्योहार मनाया जायेगा. दुकानदारों का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर लोगों को काफी उत्साह है. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार सारी सामग्रियों की ज्यादा खपत है. पिछले साल की तुलना में इस बार कीमत में दस से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. अधिकांश सामान मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, कोलकाता और राजस्थान से आता है.

साइज जीरो से लेकर 15 साल के बच्चों के लिए राधा-कृष्ण का वस्त्र

जहां एक ओर लड्डू गोपाल के जन्म को लेकर घरों में तैयारियां जारी है. वहीं जिनके घरों में छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां है उनके लिए भी राधा-कृष्ण की ड्रेस बाजार में मिलने शुरू हो गये हैं. इनमें धोती, कुर्ता, लहंगा, चोली, चुन्नी, मोर, मुकुट, बांसुरी आदि शामिल हैं. इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 1600 रुपये हैं. दुकानदारों का कहना हैं कि वे इन कपड़ों का एक महीने पहले ऑर्डर करते हैं या खुद जाकर लेकर आते हैं. जीरो साइज से लेकर 15 साल के बच्चों के लिए वस्त्र बाजारों में मिल रहे हैं. जन्माष्टमी के शाम तक लोग खरीददारी करते हैं.

कीमतों पर एक नजर 

  • झूला लकड़ी – 200 से 1500

  • झूला पीतल – 400 से 6000

  • पंखा- 150

  • कूलर – 250

  • खिलौना (सेट) – 350

  • राधा-सखी सेट – 150 से 350

  • एनक – 150 से 400

  • दीवान पलंग – 200 से 500

  • लकड़ी का हाथी (सेट) – 300

  • पलना स्पेशल – 1000 से 7500

  • नजर बट्टू – 100

  • परिधान – 20 से 4000

  • जड़ी मुकुट – 50 से 2000

  • स्पेशल बाल – 30 से 200

  • पगड़ी – 20 से 500

  • मेहराब – 10- 1000

  • बाल गोपाल – 200 से 8000

  • खटिया- 150 से 500

  • फूल बंगला- 300 से 600

  • टापूर मुकुट – 450

  • हाथ पंखा- 80 से 100

  • कामधेनू गाय (मेटल) – 200 से 2000

  • कामधेनू गाय (पीतल) – 400 से 8000

  • मटकी – 100 से 150

  • कान्हा का डोलची- 100 से 300

  • फोल्डिंग छाता – 50 से 100

  • स्प्रे- 80 से 140

  • चप्पल – 300 से 450

  • खड़ाऊ- 500 से 1000

  • मोर पंख- 10 से 100

  • बिछावन – 25 से 200

  • मछरदानी – 25 से 250

  • हार – 50 से 500

  • सिंहासन – 50 से 600

  • बांसुरी (बांस)- 40 से 80

  • बांसुरी(मेटल)-25 से 400 रुपये

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel