26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोसी, कमला, अधवारा, खिरोई, महानंदा, घाघरा खतरे के निशान से ऊपर, गंगा का बढ़ रहा जलस्तर

पटना : राज्य में कोसी, कमला बलान, अधवारा, खिरोई, महानंदा और घाघरा नदियां बुधवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. वही गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. जल संसाधन विभाग ने सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

पटना : राज्य में कोसी, कमला बलान, अधवारा, खिरोई, महानंदा और घाघरा नदियां बुधवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. वही गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. जल संसाधन विभाग ने सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया जिले के बलतारा में खतरे के निशान से 1.69 ऊपर था. इस के जलस्तर में अन्य जगहों पर भी बढ़ोतरी की संभावना है. कमला बलान का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर और झंझारपुर रेल पुल के पास 1.54 मीटर ऊपर था. इसका जलस्तर घटने की संभावना है.

अधवारा समूह की नदियां दरभंगा जिले के कमतौल में खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी, इसमें बढ़ोतरी का रुख है. खिरोई नदी का जलस्तर कमतौल में 88 सेंटीमीटर और एकमीघाट में खतरे के निशान से दो सेंटीमीटर ऊपर था. महानंदा नदी ढंगारा घाट में खतरे के निशान से 79 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. घाघरा नदी दरौली में खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी, इसमें बढ़ोतरी का रुख है.

गंगा नदी का जलस्तर पटना के दीघा घाट पर मंगलवार को 48.27 मीटर था यह बुधवार को नौ सेंटीमीटर बढ़ कर 48.36 मीटर हो गया. पटना के गांधी घाट पर 47.36 मीटर था इसमें आठ सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ 47.44 मीटर हो गया. गंगा का जलस्तर हाथीदह में 40.34 मीटर था यह 25 सेंटीमीटर बढ़ कर 40.59 मीटर हो गया.

मुंगेर में 36.76 मीटर था 20 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ 36.96 हो गया. भागलपुर में 31.62 मीटर था इसमें 25 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ ही है 31.87 मीटर हो गया. गंगा का जलस्तर कहलगांव में 30.22 मीटर था, 26 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ यह 30.48 मीटर हो गया.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें