नये कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने आज राजभवन के लिए पैदल मार्च किया. किसान महासभा के द्वारा पटना में आयोजित राजभवन मार्च में काफी तादात में कई किसान संगठनों के लोग शामिल हुए. इस दौरान सड़क पर उन्हें पुलिस की लाठियों का भी सामना करना पड़ा. आंदोलनकारियों को राजभवन जाने से रोकने के लिए पुलिस को बलप्रयोग भी करना पड़ गया.
दरअसल, कृषि बिल के विरोध में आज मंगलवार को बिहार के कई कोनों से आए किसान संगठनों के लोग पटना की सड़कों पर उतरे. यहां आज उन्होंने पैदल मार्च को विरोध का जरिया बनाया था. पहले से निधार्रित इस कार्यक्रम को गांधी मैदान से शुरू किया गया. यहां से राजभवन के तरफ पैदल कूच किया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों का यह मार्च डाक बंगला चौराहा के पास पहुंचा तो तैनात पुलिसबलों ने इन्हें आगे बढ़ने से रोका. लेकिन किसान आगे बढ़ना चाहते थे. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
किसान इस दौरान नारों के साथ कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे थे. इस दौरान डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान,एक्जीविशन रोड, सहित कई सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई. सड़कों पर जाम लग गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan