19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार यूनिट : जीविका दीदियां 39 कन्या आवासीय 2 विद्यालयों की रसोई संभालेंगी

पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और जीविका के बीच गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.

पटना. पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और जीविका के बीच गुरुवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. इसके बाद अब जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से सभी 39 कन्या आवासीय प्लस- टू विद्यालयों में रहने वाली छात्राओं को भोजन की सुविधा मिलेगी. वहीं, स्वच्छता और कपड़े धोने की सेवाएं भी जीविका द्वारा ही प्रदान की जायेगी. विभाग द्वारा संचालित सभी 39 विद्यालयों में छात्राओं को पोषाक की आपूर्ति भी जीविका द्वारा की जायेगी. यह समझौता ज्ञापन तीन वर्षों के लिए वैध होगा, जिसे सेवा संतोषजनक पाए जाने पर अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है. समझौता वित्तीय वर्ष 2025-26 से विभाग द्वारा संचालित सभी 39 विद्यालयों में लागू होगा.समझौते पर हस्ताक्षर पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से अपर सचिव अनिल कुमार ठाकुर और जीविका के निदेशक (उद्यम) विनय कुमार राय द्वारा किया गया. पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार और जीविका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु शर्मा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel