संवाददाता, पटना केंद्र सरकार के जातिगत गणना करवाने के निर्णय पर जदयू ने पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. यह पोस्टर राजधानी पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय के सामने लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘नीतीश ने दिखाया, अब देश ने अपनाया’. इस पोस्टर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो दूसरी तरफ भारत के नक्शे में लोगों को दिखाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि ‘अब होगी गिनती, बनेगी सबकी नीति’. जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

