14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम तारकिशोर की मीटिंग में अधिकारियों पर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल, कहा- ‘इन्हें सुधारने की जरुरत’

jdu mla gopal mandal news: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की एक मीटिंग में जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल अफसरों पर भड़क गए. बैठक में ही उन्होंने कहा कि अफसर लोगों की सुन नहीं रहे हैं, इन्हें सुधारने की जरूरत है. हालांकि डिप्टी सीएम ने गोपाल मंडल बीच में ही टोक कर चुप्प करा दिया.

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की एक मीटिंग में जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल अफसरों पर भड़क गए. बैठक में ही उन्होंने कहा कि अफसर लोगों की सुन नहीं रहे हैं, इन्हें सुधारने की जरूरत है. हालांकि डिप्टी सीएम ने गोपाल मंडल बीच में ही टोक कर चुप्प करा दिया.

जानकारी के अनुसार भागलपुर दौरे पर आए डिप्टी सीएम ने स्मार्ट सिटी को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उप महापौर ने अधिकारियों पर काम नहीं करने का आरोप लगाया, जिसके बाद डिप्टी सीएम अधिकारियों से सवाल-जवाब कर रहे थे. इसी दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि ये लोगों की नहीं सुनते हैं, इन्हें सुधारने की जरुरत है. हालांकि तारकिशोर प्रसाद ने गोपाल मंडल को तुरंत ही चुप करा दिया.

डिप्टी सीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार- वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बैठक में मौजूद भागलपुर सीटी मैनेजर और नगर आयुक्त को फटकार लगाई. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आप लोग जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर काम करें और काम की रफ्तार में तेजी लाएं. अगर ऐसा करने में असफल रहें तो, तबादला कर दिया जाएगा.

विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं गोपाल मंडल- बता दें कि गोपाल मंडल अक्सर अपने विवादित बयानों की वजहों से चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों गोपाल मंडल ने एक जमीन विवाद में सामने वाले पक्ष को धमकी देते हुए कहा था कि रिवॉल्वर रहता ही है मेरे पास, ठोक देंगे. इतना ही नहीं नीतीश सरकार को लेकर उनका एक बयान काफी वायरल हुआ था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी.

Also Read: School Reopen Bihar: बिहार में इस तारीख तक खुल जाएंगे 10वीं तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बड़ा ऐलान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें