10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में तीन जिगरी दोस्तों की एकसाथ जली चिता, साथ-साथ खेले-पढ़े और साथ ही छोड़ दी दुनिया

Bihar Road Accident: बिहार में सड़क हादसे में युवकों की मौत हो गयी. तीनों जिगरी दोस्त थे. एकसाथ तीनों की अर्थी उठी और एकसाथ तीनों की चिता जली. तेज रफ्तार के कहर ने तीनों की जान ले ली.

बिहार के जमुई में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी. तीनों साथ-साथ खेले और पढ़े और इस हादसे का शिकार बनकर तीनों ने एकसाथ ही दुनिया छोड़ दिया. तीनों युवकों का शव जब अस्पताल पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मचा था. वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. तीनों का दाह संस्कार भी एकसाथ हुआ. जब शवयात्रा तीनों की साथ निकली तो हर किसी की आखें नम थी.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

जमुई के अलीगंज प्रखंड में सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर महना गांव के पास शनिवार को एक कार हादसे का शिकार बनी. इस हादसे में बाबू गुप्ता, विक्रम कुमार और और रिशु सिन्हा की मौत हो गयी. तीनों बेगवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान महना गांव के पास उनकी कार बेलगाम होकर सड़क के पास ही एक पेड़ से जा टकरायी.

ALSO READ: पटना में ATS ने छापेमारी कर युवक को उठाया, फिलिस्तीन के लिए आतंकी संगठन को भेजे गए थे पैसे

19Jam 22 19042025 66 C661Bha109055957
Road accident

तेज रफ्तार ने ली जान, गाड़ी का टायर तक टूटकर दूर जा गिरा

लोग बताते हैं कि गाड़ी की स्पीड इतनी अधिक थी कि कार के दोनों टायर भी टूटकर दूर जा गिरे थे. कार में सवार तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक युवक रोहित कुमार जख्मी है. जिसका इलाज चल रहा है.

19Jam 24 19042025 66 C661Bha109055957
Road accident

साथ खेले-पढ़े और साथ ही छोड़ गए संसार

तीनों मृतक आपस में बेहद अच्छे दोस्त थे. तीनों मिलकर शादी इन्जवाइ करने गए थे. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. शनिवार की दोपहर को तीनों दोस्तों का शव यात्रा एकसाथ निकला. किऊल नदी घाट पर तीनों का दाह संस्कार हुआ. लोग कह रहे थे कि तीनों दोस्तों ने समय एकसाथ बिताया. एक दूसरे के दुख-सुख में साथ रहते थे. तीनों एकसाथ ही दुनिया छोड़ गए. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel