बिहार के जमुई में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी. तीनों साथ-साथ खेले और पढ़े और इस हादसे का शिकार बनकर तीनों ने एकसाथ ही दुनिया छोड़ दिया. तीनों युवकों का शव जब अस्पताल पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मचा था. वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. तीनों का दाह संस्कार भी एकसाथ हुआ. जब शवयात्रा तीनों की साथ निकली तो हर किसी की आखें नम थी.
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
जमुई के अलीगंज प्रखंड में सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर महना गांव के पास शनिवार को एक कार हादसे का शिकार बनी. इस हादसे में बाबू गुप्ता, विक्रम कुमार और और रिशु सिन्हा की मौत हो गयी. तीनों बेगवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान महना गांव के पास उनकी कार बेलगाम होकर सड़क के पास ही एक पेड़ से जा टकरायी.
ALSO READ: पटना में ATS ने छापेमारी कर युवक को उठाया, फिलिस्तीन के लिए आतंकी संगठन को भेजे गए थे पैसे

तेज रफ्तार ने ली जान, गाड़ी का टायर तक टूटकर दूर जा गिरा
लोग बताते हैं कि गाड़ी की स्पीड इतनी अधिक थी कि कार के दोनों टायर भी टूटकर दूर जा गिरे थे. कार में सवार तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक युवक रोहित कुमार जख्मी है. जिसका इलाज चल रहा है.

साथ खेले-पढ़े और साथ ही छोड़ गए संसार
तीनों मृतक आपस में बेहद अच्छे दोस्त थे. तीनों मिलकर शादी इन्जवाइ करने गए थे. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. शनिवार की दोपहर को तीनों दोस्तों का शव यात्रा एकसाथ निकला. किऊल नदी घाट पर तीनों का दाह संस्कार हुआ. लोग कह रहे थे कि तीनों दोस्तों ने समय एकसाथ बिताया. एक दूसरे के दुख-सुख में साथ रहते थे. तीनों एकसाथ ही दुनिया छोड़ गए. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

