11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में कल इंटरनेट बैन रहेगा, फेसबुक-व्हाॅट्सएप भी दो दिन नहीं कर सकेंगे यूज…

Bihar Internet Ban: बिहार के इस जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है. मंगलवार को इंटरनेट सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे. तनाव के कारण यह फैसला लिया गया है.

Jamui Internet Ban: बिहार के जमुई जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है. यानी इस जिले की सीमा के अंदर सोमवार और मंगलवार को इंटरनेट की सेवा नहीं मिलेगी. यह फैसला जिला प्रशासन ने रविवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में हुए तनाव के बाद एहतियातन लिया है. रविवार को गांव के शिव मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया था जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिसबलों की भारी तैनाती की गयी है.

क्या है जमुई में तनाव की वजह?

दरअसल, झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में स्थित एक शिव मंदिर परिसर में बने हनुमान मंदिर में रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि जब वो वापस लौट रहे थे तो बलियाडीह गांव के बीच में पहुंचते ही उनपर पथराव शुरू कर दिया गया. छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि जबतक हमलोग कुछ समझ पाते तबतक पथराव करने वाले महिला-पुरुष करीब आ गए और हमला कर दिया. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस हमले में नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोग जख्मी हैं.

ALSO READ: बिहार के जमुई में तनाव के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, 100 लोगों पर FIR, 8 लोग गिरफ्तार

पुलिस छावनी में बदला इलाका

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ सतीश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. एसपी मदन कुमार आनंद भी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी लेते दिखे. वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर केस दर्ज किया है.

पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बैन

इधर, जिला प्रशासन ने एहतियातन दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया है. पूरे जिले में यह बैन लागू रहेगा. इंटरनेट बैन होने से लोग परेशान भी दिखे. कोई ऑनलाइन पेमेंट के लिए परेशान दिखे तो कहीं पढ़ाई में छात्रों को बाधा आयी. हालांकि मंगलवार को प्रशासन यह तय करेगा कि इंटरनेट पर से बैन हटेगा या आगे भी इसे लागू रखा जाएगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel