संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2025 की परीक्षा 16 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी. पैट परीक्षा में सुरक्षा और पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से जैमर लगाया जायेगा. 400 से अधिक सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस बार कुल 26 विषयों के लिए पैट परीक्षा आयोजित की जायेगी. इससे पहले 28 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस बार दो विषय को कम किया गया है. पैट में दो पेपर की परीक्षा आयोजित की जायेगी. पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 100-100 अंक के होंगे. पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होंगे और रिसर्च एट्टीट्यूड और जीएस से सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा में विद्यार्थियों को एक घंटे का समय दिया जायेगा. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. वहीं पेपर-2 संंबंधित विषय से होंगे और पीजी के सिलेबस से ही सवाल पूछे जायेंगे. यह पेपर दो घंटे का होगा. इसमें तीन ग्रुप में प्रश्न पूछे जायेंगे. ग्रुप एक में 30 अंकों के प्रश्न होंगे. इसमें आठ शॉर्ट आंसर क्वेश्चन टाइप होंगे. वहीं ग्रुप बी में 40 अंकों के सात प्रश्न होंगे. इसके अलावा ग्रुप सी में 30 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें चार प्रश्न में दो सवालों का जवाब 500 शब्दों में देना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

