13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: त्योहार को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार आनेवाली इन ट्रेनों के परिचालन में किया विस्तार

IRCTC Indian Railway Latest Update: रेलवे ने बताया कि जो ट्रेन साप्ताहिक है वो साप्ताहिक ही चलेगी. जो नियमित रूप से रोजाना चल रही है वह अपने समय से ही चलेगी. यात्रियों को कोरोना नियम का पालन करना होगा.

यात्रियों की बढ़ती मांग व सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार कर अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया है.विस्तारित गाड़ियों का समय, मार्ग व कोच संरचना पूर्ववत रहेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जो ट्रेन साप्ताहिक है वो साप्ताहिक ही चलेगी. जो नियमित रूप से रोजाना चल रही है वह अपने समय से ही चलेगी. यात्रियों को कोरोना नियम का पालन करना होगा. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन निश्चित रूप से करना होगा. ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी.

इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार

-30 अगस्त से अगले आदेश तक गाड़ी संख्या 02521 बरौनी- एर्नाकुलम साप्ताहिक

– 3 सितंबर से अगले आदेश तक गाड़ी संख्या 02522 एर्नाकुलम-बरौनी

– 26 अगस्त से अगले आदेश तक जारी संख्या

– 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक

– 28 अगस्त से अगले आदेश तक गाड़ी संख्या 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक

– 29 अगस्त से अगले आदेश तक गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक

-30 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक

– 28 अगस्त से अगले आदेश तक 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक

– 30 अगस्त से अगले आदेश तक 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक

– 25 अगस्त से अगले आदेश तक 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक

– 26 अगस्त से अगले आदेश तक 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक

– 30 अगस्त से अगले आदेश तक 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी

Also Read: IRCTC के नाम पर ठगी, रहें सावधान एक गलती आपका अकाउंट कर देगा खाली

– 1 सितंबर से अगले आदेश तक 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी

– 26 अगस्त से अगले आदेश तक 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी

– 28 अगस्त से अगले आदेश तक 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी

– 30 अगस्त से अगले आदेश तक 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी

– 1 सितंबर से अगले आदेश तक 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी

– 25 अगस्त अगले आदेश तक गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी

– 27 अगस्त से अगले आदेश तक 05560 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी

– 28 अगस्त से अगले आदेश तक 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी विशेष गाड़ी

– 29 अगस्त से अगले आदेश तक 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी

– 1 सितंबर से अगले आदेश तक 05227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी

– 30 अगस्त से अगले आदेश तक 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर विशेष गाड़ी

– 31 अगस्त से अगले आदेश तक 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा विशेष गाड़ी

– 1 सितंबर से अगले आदेश तक 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें