Industry In Bihar: बिहार में उद्योगों के विस्तार को गति देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है. उद्योग सचिव सह बियाडा के निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित परियोजना मंजूरी समिति (पीसीसी) की बैठक में 20 औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित की गई है.
इन परियोजनाओं के जरिए राज्य में 125 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा और करीब 1187 नए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है. आवंटित भूमि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में प्लग एंड प्ले शेड के रूप में दी गई है, ताकि इकाइयां जल्द उत्पादन शुरू कर सकें.
प्लग एंड प्ले शेड से मिलेगी रफ्तार
पीसीसी की बैठक में जिन औद्योगिक इकाइयों को जमीन दी गई है, उनके लिए कुल 9.637 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. यह जमीन प्लग एंड प्ले शेड के रूप में दी गई है, जिससे निवेशकों को बुनियादी ढांचे के निर्माण में समय और लागत दोनों की बचत होगी. अधिकारियों के अनुसार, इस मॉडल से उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया तेज होगी और उत्पादन जल्द शुरू किया जा सकेगा.
आईटी से फार्मा तक, विविध क्षेत्रों में निवेश
आवंटित इकाइयां आईटी और आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा और सामान्य विनिर्माण जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं. यह विविधता बताती है कि बिहार अब केवल पारंपरिक उद्योगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि नई और तकनीक आधारित इंडस्ट्री के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. स्वीकृत प्रस्तावों के तहत कुल 125.39 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है, जिससे राज्य की औद्योगिक अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
पटना, गया, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर पर फोकस
अधिकांश भूमि पटना, पूर्णिया, गया और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित की गई है. ये इलाके पहले से ही बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं. अधिकारियों का मानना है कि इन क्षेत्रों में नई इकाइयों की स्थापना से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेगा और सहायक उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा.
जिन कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है, उनमें ओम शक्ति कैटल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, कॉर्पोरेट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, हिकेन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, किंग्सशाही इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, प्रेरणा इंजीनियरिंग एजुकेशन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड और वेदारका बोटेनिकल्स शामिल हैं. ये इकाइयां अपने-अपने क्षेत्र में निवेश के साथ रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएंगी.
Also Read: बिहार के उद्योगों के लिए गुड न्यूज! अब 31 मार्च 2026 तक मौका

