14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेल स्टेशनों पर अवसंरचना से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ताकि रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं रेलयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशनों के मध्य रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य को मद्देनजर रखते हुए आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जा रहा है.

आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक

इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल स्टेशनों पर अवसंरचना से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं रेलयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

तेजी से विकास का काम किया जा रहा

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर तेजी से विकास का काम किया जा रहा है. ताकि, रेलयात्रियों को समय सीमा के अंदर लाभ मिल सकें. सीपीआरओ ने बताया कि 11 अगस्त को रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दूसरे मार्ग से की जा रही है.

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

  • गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

  • गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

  • गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

  • गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

Also Read: तेजस्वी यादव दूसरी बार बने बिहार के डिप्टी सीएम, जानें इस मौके पर क्या बोलीं पत्नी राजश्री यादव
इन ट्रेनों को दूसरे मार्गों से चलाया जाएगा 

  • धनबाद से 11 अगस्त को खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट रूकेगी.

  • 10 अगस्त को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुरूलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह- नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जायेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

नयी दिल्ली से 10 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें