29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railways : पाटलिपुत्र से पहलेजा अब एक साथ दो ट्रेनें आ-जा सकेंगी, दानापुर रेल मंडल में ट्वीन सिंगल लाइन शुरू

पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में ट्वीन सिंगल लाइन ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू हो रही है. इस व्यवस्था से एक बार में एक साथ दो ट्रेनें आ-जा सकेगी. दानापुर रेल मंडल के पाटलिपुत्र जंक्शन व पहलेजा के बीच पहली नयी व्यवस्था शुरू हो रही है.

प्रमोद झा, पटना. पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में ट्वीन सिंगल लाइन ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू हो रही है. इस व्यवस्था से एक बार में एक साथ दो ट्रेनें आ-जा सकेगी. दानापुर रेल मंडल के पाटलिपुत्र जंक्शन व पहलेजा के बीच पहली नयी व्यवस्था शुरू हो रही है. यह व्यवस्था शुरू होने से समय की बचत होगी. यात्रियों को परेशान नहीं होना होगा.

इसे इस तरह समझा जा सकता है कि पाटलिपुत्र जंक्शन से दो ट्रेनों में एक ट्रेन छपरा व दूसरी ट्रेन सोनपुर की तरफ जाने वाली है. दोनों ट्रेनें एक साथ जेपी सेतु रेल पुल से होकर पहलेजा तक जायेंगी. वहां से दोनों ट्रेनें अपने-अपने रूट पर चली जायेंगी.

इस तरह छपरा व सोनपुर से आने वाली ट्रेन भी एक साथ पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेंगी. ट्रेन को रोकने की जरूरत नहीं होगी. बशर्तें इस दौरान विपरीत साइड से किसी भी ट्रेन की टाइमिंग नहीं हो. दिसंबर 2021 से सवारी गाड़ी के चलने के बाद यह सुविधा मिलेगी. इस तरह से ट्रेनों के चलाने की व्यवस्था धनबाद रेल मंडल में कई स्टेशनों के बीच है.

खासकर कोयला क्षेत्र वाले इलाके में ट्रेनें इस तरह संचालित होती हैं. कोसी नदी पर बन रहे रेल पुल में कुरसेला व कटरिया के बीच ट्वीन सिंगल लाइन संचालन की व्यवस्था हो रही है. कुरसेला व कटरिया के बीच सात किलोमीटर रेल लाइन में इस सिस्टम को लागू किया जायेगा.

समय की होगी बचत

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि ट्वीन सिंगल लाइन ऑपरेशन की प्रणाली पाटलिपुत्र जंक्शन व पहलेजा के बीच शुरू होगी. इसमें एक साथ दो ट्रेनें आ-जा सकती हैं. कुरसेला व कटरिया के बीच भी इस तरह की प्रणाली विकसित की जा रही है. इससे समय की बचत के साथ यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी.

दिल्ली की पांच समेत सात जोड़ी फ्लाइटें रद्द

पटना से आने जाने वाली सात जोड़ी फ्लाइटें रविवार को रद्द रहीं. इनमें दिल्ली आने जाने वाली पांच और बेंगलुरु आने जाने वाली दो जोड़ी फ्लाइटें थी. रद्द होने वाली फ्लाइटों में गो एयर की चार, इंडिगो एयरलाइंस की दो व स्पाइसजेट की एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल थीं.

इनमें से अधिकतर प्लांड कैंसिलेशन था जिनके यात्रियों को विमानों के रद्द होने की सूचना पहले दे दी गयी थी. जिन फ्लाइटों को अचानक रद्द किया गया, उनके यात्रियों को परेशानी हुई और फ्लाइट रीशिड्यूल होने तक उन्हें इंतजार करना पड़ा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें