28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Indian Railway News : माल भाड़े में रेलवे देगा 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट

Indian Railway News रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने माल भाड़ा में छूट देने का निर्णय लिया है. लंबी दूरी के सामानों के परिवहन पर 20 प्रतिशत और कम दूरी के सामानों के परिवहन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी.

पटना : रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने माल भाड़ा में छूट देने का निर्णय लिया है. लंबी दूरी के सामानों के परिवहन पर 20 प्रतिशत और कम दूरी के सामानों के परिवहन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. यह विशेष छूट एक जुलाई 2020 से 30 जून 2021 के बीच बुक किये सामानों पर भी मान्य होगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोयला, आयरन/स्टील, कच्चा लोहा की लंबी दूरी के परिवहन में व्यापारियों को मालभाड़ा में छूट दी जायेगी.

कोयला का लदान 1400 किलोमीटर तक के लिए है, तो मालभाड़ा में छूट नहीं मिलेगा. लेकिन, 1400 किमी से अधिक दूरी के लिए बुक किया गया है, तो मालभाड़ा में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं, आयरन/स्टील के परिवहन में यह छूट 1600 किलोमीटर से अधिक के दूरी के लिए बुक करने पर मिलेगा. जबकि, लौह सामग्री 701 से 1500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए बुक किया गया है, तो 15 प्रतिशत और 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

उन्होंने बताया कि 50 किलोमीटर तक के लिए सामान बुक किया गया है, तो भाड़ा में 50 प्रतिशत, 51 से 75 किलोमीटर तक के लिये बुकिंग पर 25 प्रतिशत और 76 से 90 किलोमीटर तक के लिए बुकिंग के भाड़े पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेल में प्रतिदिन 100 से अधिक रैक की लोडिंग होती है, जिससे भारतीय रेल माल लदान में चौथे स्थान पर है.

Posted By – Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें