दानापुर-राजगीर, दानापुर-जयनगर, कैपिटल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का 10 मई से समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है. नये समय के अनुसार दानापुर से गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस सुबह 07:00 बजे के बदले सुबह 06:50 बजे खुलेगी. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस से दानापुर से सुबह 06:50 बजे के बदले सुबह 07:00 बजे चलेगी.
वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 4:50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान कर 14:56 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पहुंचेगी. इस ट्रेन का पहलेजा घाट और गोरखपुर के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं है. 10 मई से गाड़ी संख्या 13248 राजेंद्रनगर-कामाख्या एक्सप्रेस व 12 मई से गाड़ी संख्या 13246 राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 23:15 बजे राजेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी.
बिहटा व सासाराम के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं
मोकामा और न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या के बीच बदलाव नहीं है. गाड़ी संख्या 03611 पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल 15:10 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का बिहटा व सासाराम के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल सुबह 08:15 बजे
गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल सुबह 08:15 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी. 08:22 बजे सचिवालय हाल्ट, 08.27 बजे फुलवारी शरीफ, 08:40 बजे पाटलिपुत्र, 08:48 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पर रुकते हुए आगे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पहलेजाघाट और बरौनी के बीच समय में बदलाव नहीं है. 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 03:15 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 03:27 बजे खजौली, 03:38-03:40 बजे राजनगर स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
सभी स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर से लें टिकट
यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर अब अनारक्षित टिकट काउंटर से जेनरल कोच का टिकट मिलेगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यूटीएस प्रणाली से सभी दिशाओं के लिए अनारक्षित टिकट की सुविधा कोविड से पहले वाली स्थिति की तरह बहाल कर दी गयी है. अब यात्री यूटीएस काउंटर अथवा यूटीएस एप द्वारा किसी भी स्टेशन से अनारक्षित कोच में यात्रा के लिए टिकट ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की परेशानी अब दूर होगी.