पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत मजबूत आवाज बुलंद करेगा. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संजय कुमार झा को देना समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है. कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल भारत की संप्रभुता, सुरक्षा की रक्षा के साथ-साथ वैश्विक समुदाय को भी स्पष्ट संदेश देगा कि भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है