30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में मरियम एवं नेहा संयुक्त रूप से शीर्ष पर

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही बिहार राज्य महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में साेमवार को छठे चक्र की समाप्ति के बाद मरियम फातिमा और नेहा सिंह साढ़े पांच अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं.

पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही बिहार राज्य महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में साेमवार को छठे चक्र की समाप्ति के बाद मरियम फातिमा और नेहा सिंह साढ़े पांच अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं. वहीं, पांच अंकों के साथ पटना की अदीबा उल्ला अकेले दूसरे स्थान पर चल रही हैं. सोमवार को पांचवें चक्र के शीर्ष बोर्ड पर मरियम फातिमा और नेहा सिंह के बीच खेली गयी बाजी ड्रॉ रही. छठे चक्र में शीर्ष बोर्ड पर मुजफ्फरपुर की मरियम ने सहरसा की प्रेरणा कुमारी को सफेद मोहरों से पराजित कर छह चक्रों में साढ़े पांच अंक कर लिये. दूसरे बोर्ड पर नेहा सिंह ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वी भोजपुर की अर्पिता सिंह से काले मोहरों से खेल कर बाजी जीत ली. वहीं, प्रतियोगिता की पांचवी वरीयता प्राप्त पटना की अदीबा उल्लाह ने सोमवार को अपने दोनों मुकाबले जीत कर पांच अंकों के साथ अकेले दूसरे स्थान पर आ गयी हैं. अदीबा ने मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को हराया. शालिनी श्रीवास्तव ने छठे चक्र में नौंवी वरीयता प्राप्त फिडे रेटेड खिलाड़ी नव्या गोयनका को पराजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel