पटना. अमन कुमार (53 रन) और मासूम राजपूत (50 रन) के शानदार अर्ध शतकों की मदद से लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी को 99 रन से हरा कर जीएनआइओटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मुकाबले में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 21 ओवर में सात विकेट पर 185 रन बनाये. जवाब में 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी की टीम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 20.5 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हो गयी. विजेता टीम के उज्ज्वल उजाला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संक्षिप्त स्कोर :
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट – 21 ओवर में सात विकेट पर 185 रन, मासूम राजपूत 50, मंजीत कुमार 10, करण कुमार 16, अमन कुमार 53, रवि कुमार 20, उज्ज्वल नाबाद 19, अतिरिक्त 11, अविनाश 2/57, साकिब अकरम 141, आयुष यादव 2/33. 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी – 20.5 ओवर में 86 रन पर ऑलआउट, प्रभात 30, नीतीश राज 10, रितिक 12, आयुष यादव 14, विनय कुमार 3/6, करण कुमार 2/17, मंजीत कुमार 2/26, उज्ज्वल 3/18.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है