पटना. सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे जीएनआइओटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने अपनी जगह पक्की कर ली है़ कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये़ क्रिकेट कोचिंग सेंटर की ओर से गणेश कुमार ने 16, अर्जुन प्रियदर्शी ने 20, विशाल पांडेय ने 11, स्पर्श ने 10, समन कुमार ने 13, प्रिंस राज ने 19 रन बनाये़ लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेटर की ओर से करण कुमार, रूपेश और मंजीत कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाये. जवाब में मंजीत कुमार के नाबाद 40 और चंदन कुमार के नाबाद 36 रन की मदद से 18.1 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बना कर लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने मैच अपने नाम कर लिया. विजेता टीम के मंजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है