मनेर. गौरैया स्थान गांव के पास रविवार की देर शाम पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही सगे एक अधेड़ को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल सादिकपुर पंचायत के जमुनीपुर गांव निवासी धर्मराज (55 वर्ष) है. हालांकि मनेर पुलिस ने इस मामले में अबतक कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौरैया स्थान स्थित एनएच 30 के समीप एक मार्केट के पास जमुनीपुर गांव के रहने वाले धर्मराज राय को पारिवारिक विवाद को लेकर एक करीबी युवक ने गोली मार दी है. गोली धर्मराज के पैर में लगी . इस सबंध में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा एवं सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

