25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साली से प्रेम में बैंक से लोन लेकर पति ने पत्नी की करायी हत्या

Bihar Crime News बेटे की चाहत और साली से प्यार ने पति शंभु रजक को इतना अंधा बना दिया कि उसने पत्नी रूबी देवी की हत्या की सुपारी दे डाली. फिर दो अपराधियों ने गोपालपुर थाने के चैनपुर के पास पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी.

पटना : बेटे की चाहत और साली से प्यार ने पति शंभु रजक को इतना अंधा बना दिया कि उसने पत्नी रूबी देवी की हत्या की सुपारी दे डाली. फिर दो अपराधियों ने गोपालपुर थाने के चैनपुर के पास पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो हत्या का खुलासा हुआ.पुलिस ने आरोपित पति परसा बाजार थाना क्षेत्र के झाइचक के निवासी शंभु रजक और घटना को अंजाम देने वाले ऋषि कुमार व नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से घटना में इस्तेमाल किये गये एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और पल्सर बाइक

बरामद की है. शुक्रवार को सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हत्या मामले का खुलासा किया. शंभु रजक की जक्कनपुर स्थित मीठापुर में लाउंड्री की दुकान है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. बेटा नहीं होने से उसकी पत्नी से हमेशा विवाद होता था. यहां तक कि कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती थी. इस बीच वह अपनी ही साली से बेटे को लेकर झूठे प्यार का नाटक करने लगा. दोनों के बीच प्यार गहरा हो गया और रास्ते का रोड़ा बन रही पत्नी को हटाने की लिए उसने हत्या की साजिश रच दी. ऋषि कुमार को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी. इसके लिए उसने बैंक से लोन लिया और 50 हजार रुपये जनवरी में एडवांस दिया. पिछले एक साल से वह हत्या कराने की प्लानिंग कर रहा था.

गर्भवती थी पत्नी, करवाया था अल्ट्रासाउंड : जांच में पता चला कि रूबी गर्भवती थी. जांच में पता चला है कि वह अल्ट्रासाउंड कराने के बाद और आक्रोशित हो गया था. ऐसे में पुलिस कयास लगा रही है कि कहीं उसनेे अल्ट्रासाउंड से लिंग का पता तो नहीं लगा लिया था. पुलिस ने भ्रूण के लिंग टेस्ट को लेकर भी जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस साली से भी पूछताछ कर रही है. अगर हत्या में साली की भूमिका नजर आती है, तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई कर सकती है. वहीं, ऋषि पर शहर के आधा दर्जन थानों में दर्जनों अापराधिक मामले दर्ज हैं

. गुरुवार को परसा बाजार थाने के झाइचक के रहने वाला शंभु रजक पत्नी रूबी को ससुराल लोहानीपुर भिखना पहाड़ी से लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान जगनपुरा मोड़ रोड से सटे ब्रहापुर मोड़ के पास दो बाइक सवारों ने जानबूझ कर शंभु की बाइक में टक्कर मार दी और विवाद का नाटक कर रूबी की कनपटी में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि साली व बेटे की चाहत के बाद शंभु ने पत्नी की हत्या कराने के लिए दो अपराधियों को चुना. तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें