Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. राज्य के कई इलाकों में शनिवार को बादल छाए रह सकते हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, एक मार्च को विशेष रूप से उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं अगले एक से तीन घंटे में पटना, सिवान, सारण और भोजपुर जिले में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है.

इन जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
IMD पटना के मुताबिक,नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, ताकि स्थानीय प्रशासन सतर्क रहे.

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
पिछले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में दिन के तापमान में हल्का इजाफा हुआ है. शुक्रवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया. वहीं, खगड़िया, बांका, मुंगेर, गया, शेखपुरा, जमुई और बक्सर में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान
कैसा रहेगा आगे का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 मार्च तक मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. पछुआ हवा औसतन 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.