14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी पटना का दीक्षांत समारोह कल, 713 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री

आइआइटी पटना का 11वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 15 फरवरी को होगा. कार्यक्रम में स्नातक छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान किया जायेगा.

संवाददाता, पटना

आइआइटी पटना का 11वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 15 फरवरी को होगा. कार्यक्रम में स्नातक छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी होंगे. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इस अवसर पर सम्मानित अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह में 2024 बैच के कुल 713 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जायेगी, जिनमें 384 बीटेक, 171 एमटेक, 81 एमएससी और 77 पीएचडी के स्टूडेंट्स छात्र शामिल हैं. इन 713 छात्रों में से 581 छात्र और 132 छात्राएं हैं.

ड्रेस कोड का करना होगा पालन

आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह हमारे छात्रों द्वारा वर्षों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. यह हमारे लिए एक गर्व का क्षण है. आयोजन सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक हो. कार्यक्रम का हर पहलू व्यवस्थित तरीके से आयोजित हो. हम इस दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशिष्ट ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. पुरुष छात्रों को सफेद, ऑफ-व्हाइट कॉटन की घुटने तक लंबा, फुल स्लीव कुर्ता और सफेद पजामा पहनने का अनुरोध किया गया है. छात्राओं के पास दो विकल्प हैं : या तो सफेद, ऑफ-व्हाइट कॉटन की घुटने तक लंबी सीधी कुर्ती और सफेद चूड़ीदार (जिसमें कोई रंगीन प्रिंट, बॉर्डर या कढ़ाई नहीं हो) या सफेद, ऑफ-व्हाइट कॉटन की साड़ी, जिसमें साधारण सुनहरा बॉर्डर और सफेद ऑफ-व्हाइट ब्लाउज हो. इसके साथ ही, डिग्री प्राप्तकर्ताओं को विशिष्ट रंगों के स्टोल्स दिये जायेंगे. बीटेक स्नातकों के लिए हरा, एमटेक और एमएससी स्नातकों के लिए नीला, पीएचडी प्राप्तकर्ताओं के लिए नारंगी, और मंच पर उपस्थित सम्माननीय व्यक्तियों के लिए सुनहरा पीला निर्धारित है. इस वर्ष का दीक्षांत समारोह संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता का एक शानदार उत्सव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel