आइआइटी पटना ने 109 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार सहित 16 पद शामिल हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. 20 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट staffrect.iitp.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक कर सकते हैं. सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग रखी गयी है. एससी, एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस और जनरल वर्ग के अभ्यर्थी कोटे के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा में भी मिलेगी छूट
आवेदन करने के लिए हर पद के लिए अलग-अलग उम्र की सीमा तय है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पूर्व सैनिकों और आरक्षित पदों के लिए दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार होगी. वहीं आवेदन करने के लिए विभिन्न पदों के लिए शुल्क भी अलग-अलग रखा गया है.
80 हजार से 90 हजार रुपये मिलेगा वेतन
इन पदों के लिए 80 हजार से 90 हजार रुपये तक वेतन मिलेंगे. इन सभी पदों पर तीन सीट एसटी, 15 सीट एससी, 26 सीट ओबीसी, इडब्ल्यूएस के लिए छह और 59 सीट जनरल वर्ग के लिए आरक्षित हैं. आइआइटी की नियमों के तहत सभी कर्मचारियों की भर्ती ली जायेगी. वैकेंसी के संबंध में आइआइटी ने नोटिस बोर्ड पर सूचना जारी कर दी है.
इन पदों के लिए आइआइटी पटना ने मांगे ऑनलाइन आवेदन
डिप्टी रजिस्ट्रार, सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर, डिप्टी लाइब्रेरियन, टेक्निकल ऑफिसर, साइंस ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल सु्प्रीटेंडेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, सीनियर लाइब्रेरियन इंफॉरमेशन असिस्टेंट, जूनियर सु्प्रीटेंडेंट, जूनियर एकाउंटेंट, जूनियर मेकेनिक, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर एटेंडेंट और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद शामिल हैं.