20.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Village Of IITians : पटवा टोली के 19 छात्र-छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम

मानपुर के पटवा टोली के 19 छात्र छात्राओं ने इस बार JEE Advance में सफलता हासिल की है. इन सभी छात्र छात्राओं का रिजल्ट आने के बाद से गांव में खुशी का माहौल है. लोगों में मिठाइयां बाटी जा रही है. इस गांव से हर वर्ष अच्छी संख्या में विद्यार्थी आईआईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं.

IITian Factory Patwa Toli : आइआइटी जेइइ एडवांस 2022 का रिजल्ट आते ही मानपुर शहर के पटवाटोली में खुशियां छा गयी. पटवाटोली से 19 छात्र छात्राओं ने आइआइटी में सफलता प्राप्त की है इधर सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं को समाजसेवी सह बुनकर नेता गोपाल पटवा व निवर्तमान पार्षद प्रमिला देवी पटवा, आइआइटी इंजीनियर कुलदीप प्रसाद, डॉ सुनील कुमार एवं राजीव रंजन ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया. साथ ही सफल छात्र छात्राओं के बीच मिठाइयां बांटी गयी.

19 छात्र छात्राएं सफल 

सफल छात्र-छात्राओं में पटवाटोली का रहने वाला आर्यन कुमार को ऑल ओवर इंडिया में (ओबीसी) 1857, प्रियांशु शर्मा को 1916, अभिषेक गुप्ता (एआईआर) 9077, अवनि कुमार 9670, अमित कुमार (ओबीसी) 2573, राम रतन 3275, रवि कुमार को 3452, अविनाश कुमार 3570, जतिन प्रसाद 3973, साहुल कुमार 4469, तृषा चौधरी 2677, शशांक गुप्ता (एआईआर) 22 330, करीना कुमारी 6927, अमीश मंजूल 7079, सोनू कुमार 1270, रचित कुमार 8136, राखी कुमारी 8516, रूपम कुमार 8632, प्रशांत कुमार 9174 वा रैंक प्राप्त किया है.

मजदूर की बेटी ने किया नाम रोशन

मानपुर शहर के गंजपर मुहल्ला की रहने वाली मजदूर परिवार की बेटी राखी कुमारी ने आइआइटी जेइइ एडवांस में 8516 वा रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ मानपुर का नाम रोशन किया है. राखी के पिता भुनेश्वर प्रसाद एवं माता मुन्नी देवी पटवाटोली के अंदर कपड़ा निर्माण कार्य मशीन पर दैनिक मजदूरी करती है. राखी अपने पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर थी. उसने बताया की यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सेवा देनी चाहती है. अपनी सफलता पर माता-पिता के साथ शिक्षक का पूर्ण सहयोग बताएं.

Also Read: IIT Patna और NIT में एडमिशन के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कहां करें अप्लाई
10 गुणा आठ फुट का मकान

राखी के पिता भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि रहने के लिए एक छोटा सा मकान है. वह भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले लाभ की बदौलत बनी हुई है. जिसमें वृद्ध पिता, पत्नी एवं बच्चों समेत आठ परिवार का गुजारा चल रहा है. बचपन से ही राखी पढ़ने लिखने में कुशाग्र बुद्धि की थी. राखी ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा पटवाटोली के अंदर अनएफिलिएटिड विद्यालय यूनिक इंग्लिश स्कूल से की. 10वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में गुरुकुल विद्यालय से 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. गया कॉलेज गया से 12 की परीक्षा देकर 85% अंक अर्जित की. गरीबी एवं तंगहाली के बीच स्कूल के निदेशक एवं पटवाटोली में आइआइटियन इंजीनियरों के सहयोग से चल रही वृक्ष बी द चेंज संस्था में नि:शुल्क पढ़ाई कर मुझे सफलता प्राप्त हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें