26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: कुल्लू सीट पर भाजपा में घमासान, नामांकन के आखिरी दिन पूर्व सांसद का कटा टिकट

Himachal pradesh assembly election 2022 भाजपा द्वारा नरोतम ठाकुर को पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत पत्र भी सौंप दिया है. जिससे साफ हो गया है कि पार्टी ने अपने पूर्व सांसद व कदावर नेता महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal pradesh assembly election 2022) में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल्लू सदर सीट पर हुए एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में भाजपा ने पूर्व सांसद व कदावर नेता महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है.भाजपा ने इस सीट से नरोत्तम ठाकुर को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया और उन्होंने आज अपना नामांकन भी भर दिया. इससे पहले भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में महेश्वर सिंह को कुल्लू सदर से उम्मीदवार बनाया गया था. खास बात यह है कि महेश्वर सिंह ने 22 अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी भर दिया था.

दरअसल, महेश्वर सिंह के बेटे का बंजार विधान सभा से आजाद प्रत्याशी उतरना उनके लिए संकट बन गया है. गत दिवस महेश्वर सिंह अपने पुत्र हितेश्वर सिंह को मनाने में लगे रहे लेकिन उन्होंने साफ किया कि बंजार क्षेत्र की जनता उन्हें पीछे हटने नहीं दे रही. महेश्वर सिंह को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा. अब भाजपा ने महेश्वर सिंह का टिकट काट दिया है और नरोतम ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है. नरोतम ठाकुर ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. भाजपा द्वारा नरोतम ठाकुर को पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत पत्र भी सौंप दिया है. जिससे साफ है कि पार्टी किसी प्रकार के समझौते के मुड़ में नहीं दिख रही.

इस बीच महेश्वर सिंह के निवास रूपी पेलेस में हुई अहम बैठक में फैसला लिया है कि महेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे ओर महेश्वर सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. कुल्लू सीट पर भाजपा के बागी राम सिंह ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. मंगलवार को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राम सिंह ढालपुर पहुंचे जहां राम सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. इन चुनावों में कुल्लू सीट पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि भाजपा के तीन प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं जोकि भाजपा के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें