पटना. राज्य में लू के प्रकोप से बचाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि लू पीड़ित मरीजों को वातानुकूलित (एसी) एंबुलेंसों में इलाज के लिए अस्पताल लाया जायेगा. इसको लेकर विभाग ने सभी एंबुलेंसों में एसी को ठीक करने और उसमें आवश्यक दवाएं रखने का निर्देश दिया गया है. मरीजों को अस्पताल लाने के लिए दो प्रकार के डायल 102 एंबुलेंस बेड़े में शामिल हैं. इनमें 777 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तथा 562 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जल्द ही 440 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 102 में शामिल किया जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है