आंतरिक मानक जांच का निर्देश संवाददाता,पटना रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए राज्य के राजमार्गों के निकट स्थित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) को पहला रेस्पांस सेंटर घोषित करने की तैयारी की जा रही है. किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने के बाद इन सेंटरों पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया जायेगा. इसके लिए इन अस्पतालों में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण, मानवकर्मी और दवा सहित मानकों की जांच का आदेश दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सभी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि राजमार्गों के निकट के अस्पतालों को को सुदृढ़ किया जाना है. इसमें अस्पतालों को प्राथमिकता के आधार पर इमरजेंसी और ट्राॅमा संबंधी मानकों का मूल्यांकन किया जाना है. ऐसे में स्वास्थ्य उपकेंद्रों को पहला रेस्पांस सेंटर होगा और वहां के कर्मचारियों को पहला रेस्पांडर (जवाबदेह) के रूप में प्रशिक्षित किया जाना है. इन सभी अस्पतालों को राज्य स्तर पर एनक्वास प्रमाणीकरण कराया जाना है. सभी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधकों को अविलंब इंटरनल एसेसमेंट करने का निर्देश दिया गया है. इस एसेसमेंट को 20 अप्रैल को विकास आयुक्त की बैठक में पेश किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है