संवाददाता, पटना हर वर्ष की तरह इस बार भी बिहार के 15 जिलों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. बारिश के दौरान संभावित आपदा को देखते हुए विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की ओर से जिलों को विस्तृत एडवायजरी जारी की गयी है, जिसमें तैयारियों में कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया गया है. विभाग की ओर से एडवायजरी में कहा गया है कि सभी संभावित बाढ़ग्रस्त जिलों में महामारी रोकथाम समिति का गठन अविलंब किया जाये. यह समिति डीएम की अध्यक्षता में कार्य करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

