20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : तीन राउंड के बाद भी पीपीयू के सरकारी कॉलेजों में आधी से अधिक सीटें रह गयीं खाली

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-27 वोकेशनल कोर्स में सीटें नहीं भर पा रही हैं.

-बीसीए में 1028 व बीबीए में 979 सीटें खाली

-यूजी वोकेशनल की बची सीटों पर नामांकन के लिए आज तक फ्रेश आवेदन का मौकासंवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-27 वोकेशनल कोर्स में सीटें नहीं भर पा रही हैं. बीबीए, बीसीए व बायोटेक जैसे कोर्स में अब भी काफी सीटें खाली है. यूजी वोकेशनल कोर्स में कुल 5555 सीटों में से 3472 सीटें खाली रह गयी हैं. बीसीए में 1028 (पटना में 836 व नालंदा में 192 सीटें रिक्त), बीबीए में 979 (पटना में 741 व नालंदा में 238 सीटें रिक्त है) व बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 411 (पटना में 268 व नालंदा में 143 सीटें) सीटें रिक्त हैं. बैचलर ऑफ इन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में (केवल एएन कॉलेज) में 54 सीटें खाली हैं. बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी (केवल बीडी कॉलेज) में 60 सीटें खाली हैं. बीएससी आइटी में 673 (पटना में 547 व नालंदा में 126 सीटें रिक्त) खाली हैं. बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में 180 सीटें खाली हैं, जिनमें पटना में 120 व नालंदा में 60 सीटें खाली हैं. बायोकेमिस्ट्री में 87 सीटें खाली हैं. यह आंकड़ा केवल सरकारी कॉलेजों का है. इसमें प्राइवेट कॉलेजों की रिक्त सीटों को नहीं जोड़ा गया है. इन बची सीटों के लिए चौथे मेरिट राउंड के लिए फ्रेश आवेदन की प्रक्रिया जारी है. शनिवार (14 सितंबर) तक फ्रेश आवेदन कर सकते हैं.

आज तक कर भर सकते हैं एडमिशन फॉर्म

यूजी वोकेशनल सत्र 2024-27 में नामांकन पोर्टल के माध्यम से लिये जायेंगे. गुरुवार को चौथे राउंड के नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. वैसे छात्र-छात्राएं जो अभी तक किसी कारण से नामांकन नहीं ले सके हैं, तो वे पोर्टल पर 14 सितंबर के बीच बची सीटों पर नामांकन के लिए होने वाले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर चौथे मेरिट राउंड के लिए भाग ले सकते है. विद्यार्थी अधिकतम दो महाविद्यालयों में संचालित कोर्स के चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय कॉलेजवार मेधा सूची 18 सितंबर को जारी करेगा. इस सूची के आधार पर 20 सितंबर की शाम चार बजे तक नामांकन व वैलीडेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं, पीपीयू के पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स (एमबीए को छोड़ कर) में नामांकन के लिए पांचवें मेरिट राउंड के लिए नामांकन सूची जारी कर दी गयी है. इसके अधार पर नामांकन व वैलिडेशन प्रक्रिया 14 सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी.

इन सब्जेक्ट में सीटें रिक्त

बीसीए में 1028 सीटें रिक्त

बीबीए में 979 सीटें रिक्त

बीएससी आइटी में 673 सीटें रिक्त

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 411 सीटें रिक्त

बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में 180 सीटें रिक्त

बायोकेमिस्ट्री में 87 सीटें खाली है

बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी में 60 सीटें रिक्त

बैचलर ऑफ एनवायरनमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में 54 सीटें रिक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें