13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के मुकाबले अभी भी बिहार में धीमी है कोरोना की रफ्तार

राज्य में कोरोना ने बीते एक सप्ताह से रफ्तार पकड़ ली है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद अगर 31 मार्च से 27 अप्रैल के बीच आंकड़ों को देखा जाये तो कम ही सही लेकिन पूरे देश के मुकाबले अभी भी कोरोना की रफ्तार राज्य में धीमी है.

पटना : राज्य में कोरोना ने बीते एक सप्ताह से रफ्तार पकड़ ली है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बावजूद अगर 31 मार्च से 27 अप्रैल के बीच आंकड़ों को देखा जाये तो कम ही सही लेकिन पूरे देश के मुकाबले अभी भी कोरोना की रफ्तार राज्य में धीमी है. बीते 31 मार्च को राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 थी, जो 27 अप्रैल तक बढ़कर 346 हो गयी है़ मतलब 27 दिनों में 1568.18 फीसदी के लगभग मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

वहीं इसी तरह देश भर के आंकड़ों को देखा जाये तो देश में 31 मार्च तक कोरोना पॉजिविट मरीजों की संख्या मात्र 1498 थी, जो 27 अप्रैल तक बढ़ कर 27 हजार आठ सौ 92 से अधिक पहुंच गयी है़ देश में 27 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या में वृद्धि का प्रतिशत 1861‍.94 बढ़ा है़ इस हिसाब से देखा जाये तो राज्य में अभी भी देश के मुकाबले कोरोना मरीजों के बढ़ने का प्रतिशत कम है़

विश्व में रफ्तार हुई धीमी

अगर पूरे विश्व में कोरोना मरीजों के वृद्धि प्रतिशत को देखा जाये तो देश व राज्य के मुकाबले वृद्धि का आंकड़ा काफी कम है़ जानकारी के अनुसार 31 मार्च तक पूरे विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या आठ लाख 24 हजार पांच सौ 63 थी. सोमवार तक 29 लाख 94 हजार सात सौ 92 तक पहुंच गयी है. इस हिसाब से 27 दिनों में यह आंकड़ा मात्र 363.19 फीसदी तक बढ़ा है. जो देश व राज्य के मुकाबले काफी कम है.फिलहाल पूरे विश्व में आठ लाख 78 हजार सात सौ 92 कोरोना मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार 69 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 346 हो गयी है.बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिले कोविड-19 प्रभावित हो गये हैं. राज्य के 25 जिलों के 346 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. अगर, इसका विश्लेषण करें तो इनमें से 224 केस बिहार के केवल चार जिले मुंगेर में 90, नालंदा में 34, पटना में 39, सीवान में 30, रोहतास में 31 में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें