संवाददाता, पटना पटना जीपीओ में आधार से संबंधित कार्यों के लिए लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. न केवल पटना शहर, बल्कि आसपास के जिलों बिहारशरीफ, नालंदा, बाढ़, जमुई, जहानाबाद, भोजपुर, वैशाली, छपरा आदि से भी लोग यहां आधार अपडेट कराने और नये कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह पांच बजे से ही जीपीओ परिसर में भीड़ लग जाती है, जिसके कारण व्यवस्था बनाये रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है. पटना जीपीओ में अचानक भीड़ बढ़ने का मुख्य कारण भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) का अधिकारिक कार्यालय का आधार सेंटर पिछले आठ दिनों में बंद होना है. जीपीओ प्रशासन के अनुसार पिलोग अपने पते, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक अपडेट कराने आ रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में नये कार्ड भी बनाये जा रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने और काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए जीपीओ में काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पटना जीपीओ में आठ काउंटर बनाये गये हैं. इनमें महिलाएं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष काउंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा मोबाइल अपडेट के लिए अलग से दो काउंटर खोले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

