संवाददाता, पटना
भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार के नौजवान गहरे असंतोष में हैं. बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है. सरकार उनकी बात सुनने के बजाय दमन पर उतारू है. भाजपा कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे नौजवानों पर लाठीचार्ज इस बात का प्रमाण है. सरकार को चाहिए कि आंदोलनकारियों से संवाद करे और लाठी-डंडे का सहारा छोड़कर लोकतांत्रिक तरीके से समाधान निकाले. उन्होंने कहा बिहार को नेपाल नहीं बनाये. माले महासचिव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान पड़ोसी देशों को भारत से दूर ही करेंगे. मौके पर राज्य सचिव कुणाल, धीरेंद्र झा, शिवप्रकाश रंजन, कयामुद्दीन अंसारी और अभ्युदय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

